ETV Bharat / state

आखिर किन सरकारी दफ्तरों में सबसे ज्यादा अटकती हैं शिकायतें, क्या है वजह? जान लीजिए

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 6:53 PM IST

Etv Bharat
प्रदेश सरकार के 12 से अधिक विभागों में हजारों शिकायतें लंबित पड़ीं हैं.

अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं और किसी सरकारी दफ्तर में शिकायत करने जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. जरा जान लीजिए जिस महकमे में आप शिकायत करने जा रहे हैं वहां आपकी फरियाद सुनी भी जाएगी या फिर उसे भी कागजों के ढेर में लगा दिया जाएगा. अपनी शिकायत को हल करवाने के लिए आपको सरकारी नियम मालूम होना जरूरी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के विपरीत जिलों से लेकर विभागों तक में आमजनों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. 12 से अधिक विभागों में तमाम जिलों में जनता की समस्याओं का निस्तारण पिछले कई साल से नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव के स्तर पर तमाम बार जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराए जाने की दिशा निर्देश दिए जाते हैं लेकिन निचले स्तर पर आम जनों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता और शिकायतों का अंबार पेंडिंग के रूप में लगा हुआ है.


अधिकारियों के स्तर पर जन शिकायतों को निस्तारित करने के लिए आवेदन नीचे स्तर पर भेजे जाते हैं लेकिन उनका निस्तारण नहीं होता और शिकायत लंबित रह जाती हैं. फरियादी जिलों से लेकर मंडल मुख्यालय व राजधानी लखनऊ तक आते हैं और परेशान होते रहते हैं.

प्रदेश सरकार के 12 से अधिक विभागों में हजारों शिकायतें लंबित पड़ीं हैं.


ईटीवी भारत ने कई विभागों में जनसमस्याओं को लेकर पड़ताल की तो पता चला कि वर्ष 2017 से लेकर जून 2022 तक करीब 12 विभागों में 10,000 से अधिक शिकायतें लंबित चल रही हैं. शिकायतों के निस्तारण के लिए समयसीमा भी सरकार के स्तर पर निर्धारित की गई है. एक सप्ताह से लेकर 30 दिन तक शिकायतों का निस्तारण कर फरियादी को जानकारी देने का नियम बना हुआ है, लेकिन यह नियम सिर्फ़ कागजी बनकर ही रह गया है. जनता की शिकायतें जिला स्तर पर लंबित चल रही हैं. हर जिले में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनने के दिशा निर्देश उच्च स्तर से बार-बार दिए जाते हैं लेकिन जनता शिकायत करती है लेकिन उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता.

इस बारे में राजनीतिक विश्लेषक अशोक राजपूत का कहना है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण न होने के पीछे कागजी खानापूर्ति के मकड़जाल में उलझाकर रखा गया है. अधिकारी निचले स्तर पर जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में अधिकारी दिलचस्पी नहीं लेते हैं. जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में और अधिक प्रयास करके जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.


इन शिकायतों को लेकर ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से बात की तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराया जाए. प्रतिदिन कार्यालयों में जनसुनवाई का समय निर्धारित किया गया है और मुख्यमंत्री के स्तर पर भी लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. इन समस्याओं का निस्तारण ठीक ढंग से कराया जाए. जनता की समस्याओं के निस्तारण की मॉनीटरिंग के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी पूरा फीडबैक लिया जाता है. शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है. कहीं कोई दिक्कत होती है समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो कार्यवाही भी की जाती है.

इन विभागों में सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित
नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा, परिवहन विभाग, पंचायती राज राजस्व एवं आपदा विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास जैसे विभागों में हजारों की संख्या में शिकायतें लंबित है.


राजस्व विभाग की बात करें तो इस विभाग में करीब 4 हजार से अधिक शिकायतें वर्ष 2017 से लंबित चल रही हैं. इन शिकायतों में मुख्य रूप से ग्राम सभा की जमीनों पर कब्जा, तालाब खलिहान शमशान जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी कब्जे की शिकायतें लंबित हैं. राजस्व विभाग के स्तर पर ग्राम समाज की जमीनों के विवाद जैसे मामले इन लंबित शिकायतों में शामिल हैं. जमीन की नाप कराने, लेखपाल के स्तर पर पैसा मांगने जैसी शिकायतें लंबित चल रही हैं. इसी प्रकार बात अगर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की की जाए तो करीब 2200 से अधिक शिकायतें आम नागरिकों की लंबित चल रही हैं. इनमें इंडस्ट्री लगाए जाने के लिए जमीन के लिए एनओसी न देना, जमीन आवंटन के लिए पैसा जमा होने के बावजूद कब्जा न मिलना, जमीन आवंटित होने और कब्जा मिलने के बावजूद आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण होने जैसी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है.


इसके अलावा बेसिक शिक्षा की बात करें तो करीब 1200 से अधिक शिकायतें लंबित चल रही हैं जिनमें शिक्षकों की समस्याएं, वेतन की समस्याएं शामिल हैं. इसमें बच्चों की यूनिफार्म वितरण की समस्याएं, व स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मांगी गई है, जिनके स्तर पर बीएसए कार्यालय की तरफ से सही जवाब नहीं देते हुए समस्याओं का निस्तारण पेंडिंग चल रहा है. इसके अलावा अगर बात करें तो नगर विकास विभाग से संबंधित शिकायतों में भी कमी नहीं है. इस विभाग में करीब 800 शिकायतें लंबित चल रही हैं, जो नगर निकायों में सड़क निर्माण की समस्या पेयजल आपूर्ति स्ट्रीट लाइट की समस्या, शौचालय न होने की समस्या मुख्य है, जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है.

इसके अलावा नगर विकास विभाग के स्तर पर तमाम अन्य तरह की शिकायतें भी पेंडिंग है. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की समस्या भी शामिल हैं. इसके अलावा न्याय विभाग के स्तर पर भी आम जनों की शिकायतें लंबित चल रही हैं. करीब 500 से अधिक शिकायतें न्याय विभाग की तरफ से लंबित हैं.


इसके अलावा 550 शिकायतें परिवहन विभाग में पिछले कई वर्षों से लंबित चल रही हैं. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण की समस्या, अवैध बसों का संचालन वाहन रजिस्ट्रेशन एवं परमिट न दिए जाने की शिकायतें हैं तो कुछ आम जनों ने सामाजिक कार्यों से संबंधित शिकायतें भी की हैं, जिनके माध्यम से अवैध बसों के संचालन को रोकने की मांग की गई है. डीजल टेंपो के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है.इसके अलावा पंचायती राज विभाग की अगर बात करें तो ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर ज्यादा शिकायतें लंबित हैं. इस विभाग में करीब 600 शिकायतें पेंडिंग चल रही हैं जो ग्रामीणों की तरफ से सड़क निर्माण को लेकर की गई है.इसके अलावा हैंडपंप की रिबोरिंग टॉयलेट निर्माण, पंचायत भवन के निर्माण जैसी समस्याएं भी पंचायती राज विभाग में लंबित चल रही हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो करीब 400 शिकायतें पिछले कई वर्षों से पेंडिंग चल रही हैं. इसमें डॉक्टरों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने, जननी सुरक्षा योजना में मदद न मिलने, अस्पतालों में पानी की व्यवस्था ना होने पर्चा बनवाने की समस्याएं शामिल हैं.

स्कूल कॉलेजों में छुट्टी देने की शिकायतें भी लंबित चल रही है. माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्तर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में करीब 3000 से अधिक शिकायतें लंबित हैं जिनमें स्कूल कॉलेज में अवैध वसूली की बात सामने आई है. स्कूलों की मान्यता दिए जाने को लेकर पैसे की मांग की गई है ऐसी शिकायतें शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Aug 4, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.