ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण दिवस पर राजधानी की महिलाओं को मिलेगा उपहार

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:03 PM IST

लखनऊ में महिलाओं की असुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी 45 पिंक बूथ का उद्घाटन करेंगे. वैसे शहर में कुल 100 पिंक बूथ बनने हैं. ताकि महिलाओं को टॉयलेट से संबंधित होने वाली दिक्कतें दूर हो सकें.

पिंक बूथ
पिंक बूथ

लखनऊ : महिलाओं के घर से बाहर निकलते ही उन्हें सुरक्षा और टॉयलेट की चिंता होती है. सार्वजनिक व भीड़भाड़ स्थानों पर उन्हें असहज महसूस होता है. सुरक्षा को लेकर वह खासा चिंतित रहती हैं. वे टॉयलेट कहां जाएंगी ? बाजारों में तो कोई इंतजाम ही नहीं है. सामान्य शौचालय में महिलाओं को झिझक भी रहती है. कई पुरुष और महिला शौचालय अगल-बगल बने रहते हैं. अब सोमवार यानी 8 मार्च से शहर की महिलाओं की यह चिंता खत्म होने वाली है. शहर में जगह-जगह बन रहे पिंक बूथ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को समर्पित करेंगे. वैसे तो ये कुल 100 बनाए जाने हैं, इसमें से 45 पिंक बूथ का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी महिलाओं को समर्पित करेंगे पिंक बूथ.

महिलाओं के हाथ में होगा पिंक बूथ का संचालन

पिंक बूथ का निर्माण सेफ सिटी परियोजना के तहत कराया गया है. महिला सुरक्षा से जुड़ी इस परियोजना में पिंक बूथ का संचालन भी महिलाओं के हाथ में ही होगा. बूथ में एक महिला दारोगा व 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी. पिंक बूथ में नीचे स्टाफ रूम, टॉयलेट, फर्स्ट फ्लोर पर रेस्ट व स्टोर रूम व किचन है. पिंक बूथ में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को महिलाओं की समस्या सुनकर उसे निराकरण करने में पारंगत किया जा रहा है. बूथ के ऊपर लाइट के लिए सोलर प्लेट का इंतजाम किया गया है. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि शहर में 100 पिंक बूथ बन गए हैं. बूथ पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जो भी महिला शिकायत लेकर आएंगी महिला पुलिसकर्मी उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करेंगी.

बूथ को लोकल थाना करेगा मॉनिटर

शहर में बने पिंक बूथ की मॉनिटरिंग क्षेत्रीय थाने से होगी. डीसीपी नॉर्थ शालिनी के मुताबिक इन बूथों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी से लेकर सभी समस्याओं को थाना मॉनिटर करेगा. पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी फिलहाल दिन में ही काम करेंगी. वह पीड़िताओं की शिकायत सुनेंगी और उन्हें राहत दिलाने का प्रयास करेंगी. जरूरत पड़ने पर पीड़िता की काउंसलिंग भी करेंगी. यदि कोई पीड़िता संतुष्ट नहीं होगी तो उसे मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने भेजा जाएगा. बूथ में आई सभी शिकायतों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. बूथ पुलिसकर्मियों को जरूरत पर पिंक स्कूटी भी दी जाएगी.

इन पिंक बूथों का होगा लोकार्पण

1090 चौराहा, जनेश्वर पार्क, खुर्रम नगर, भूतनाथ मार्केट, कैलाश हॉस्टल, ऐशबाग, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, महिला कॉलेज अमीनाबाद, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, शिया कॉलेज, कपूरथला, मंत्री आवास, लोहिया चौराहा, सुशांत गोल्फ सिटी, पकरी पुल, बंगला बाजार, अवध चौराहा, चंदन नगर, बाराबिरवा, नरही, पॉलीटेक्निक, बंदरियाबाग, चारबाग, आलमबाग, परिवर्तन, नेशनल पीजी कॉलेज, केकेसी चौराहा व ग्वारी समेत 45 जगहों पर पिंक बूथ बन चुके. मुख्यमंत्री सोमवार को इसका लोकार्पण करेंगे. लखनऊ की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चिकनकारी शाल (गेरुआ) मुख्यमंत्री को भेंट करेंगी. स्मृति चिन्ह भी तैयार किया गया है.

शाम होते जगमग होंगे असुरक्षित जगह

राजधानी की असुरक्षित जगह रात होते ही जगमग हो जाएगी. शहर में ऐसी 775 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां शाम के बाद महिलाओं और युवतियों का आना जाना रहता है. लेकिन सड़क पर अंधेरा रहने से छेड़छाड़ के साथ लूट और चेन छीनने की घटनाओं की आशंका रहती है. मुख्य सड़कों के साथ ही प्रमुख बाजारों में यह लाइटें लगाई गई हैं.

मुख्यमंत्री इन सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ

18 पिंक टॉयलेट, 45 पिंक बूथ, 650 तेज रोशनी वाली रोड लाइट, 18 परिक्षेत्रीय कार्यालय में महिला साइबर क्राइम सेल, 18 जिलों में एक-एक महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.