ETV Bharat / state

मोरबी पुल हादसे के राजनीतिक नुकसान से भाजपा को उबारेंगे योगी, आज करेंगे जनसभा

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 8:25 PM IST

गुजरात के मोरबी में जहां पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी. वहां भारतीय जनता पार्टी को हुए राजनीतिक नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिए की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मोरबी में जनसभा करेंगे. इसके अलावा गुजरात में कई अन्य स्थानों पर भी मुख्यमंत्री जनसभाएं करेंगे.

म

लखनऊ : गुजरात के मोरबी में जहां पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी. वहां भारतीय जनता पार्टी को हुए राजनीतिक नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिए की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मोरबी में जनसभा करेंगे. इसके अलावा गुजरात में कई अन्य स्थानों पर भी मुख्यमंत्री जनसभाएं करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अभी उनकी जनसभाओं का विस्तृत कार्यक्रम नहीं जारी किया है, मगर यह तय है कि कल कई स्थानों पर उनकी सभाएं होंगी. मुख्यमंत्री इससे पहले हिमाचल और देश के अन्य राज्यों में भी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे हैं.

गुजरात चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंट्री होने का समय आ गया है. मुख्यमंत्री अपनी जनसभाएं गुजरात में शुरू करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में भी कई जनसभाएं संबोधित की थीं. जिसमें लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी थी. जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं वहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी मांग की जाती है. इसलिए केरल से लेकर गुजरात तक जहां भी चुनाव हुए हैं. भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तेमाल जरूर किया है.


गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी योगी आदित्यनाथ BJP के स्टार प्रचारक हैं. CM योगी कल गुजरात चुनाव प्रचार में जाएंगे. कल मोरबी, भरूच, सूरत जनपदों में चुनाव प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि मोरबी में पिछले माह पुल के टूटने से हुए हादसे में 135 के करीब लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की वजह से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इसी विधानसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभा और भी महत्वपूर्ण हो गई है. भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि पुल टूटने से हुए पॉलिटिकल डैमेज को योगी आदित्यनाथ एक हद तक कंट्रोल कर लेंगे.

ये है सीएम योगी का कार्यक्रम शेड्यूल

  • सुबह 9.40 पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से CM रवाना होगें.
  • सुबह 11.40 पर सीएम का हेलीकॉप्टर गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पहुंचेंगा.
  • दोपहर 12.05 पर सीएम योगी गुजरात में जनपद मोरबी के वाकानेर पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12.15 से 1.15 तक सीएम योगी वाकानेर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन किरन सिरामिक इंडस्ट्रीज ग्राउंड में होगा.
  • दोपहर 1.25 पर सीएम योगी वाकानेर मोरबी से रवाना होंगे.
  • दोपहर 2.25 पर झागड़िया जनपद के भरूच पहुंचेंगे.
  • शाम 2.40 से 3.30 तक योगी आदित्यनाथ झागड़िया विधानसभा प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन झागड़िया भरूच के सीताराम हॉस्पिटल में होगा.
  • शाम 6.15 बजे पर सीएम योगी सूरत एयरपोर्ट से रवाना होंगे.
  • शाम 7.50 बजे सीएम योगी अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी उपचुनाव, अखिलेश यादव ने सैफई में शिवपाल यादव से की मुलाकात

Last Updated : Nov 17, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.