ETV Bharat / state

लखनऊ लोक भवन में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ लोक भवन में बुधवार को सीएम योगी ने विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक

लखनऊ: लोक भवन में बुधवार को सीएम योगी ने विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए राज्य सरकार वर्तमान में ‘मिशन शक्ति’ अभियान संचालित कर रही है. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को ‘मिशन शक्ति’ अभियान पर केन्द्रित एक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए.

मिशन रोजगार के तहत युवाओं को मिले रोजगार
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में ‘मिशन रोजगार’ क्रियान्वित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत बड़ी संख्या में नौजवान लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने ‘मिशन रोजगार’ के प्रभावी क्रियान्वयन को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मिशन रोजगार’ के तहत रोजगार की उपलब्धता के सम्बन्ध में निरन्तर आकलन किया जाए. सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत लोगों की सूची की समीक्षा की जाए. जिन लोगों को रोजगार प्राप्त हो गए हैं, ऐसे लाभार्थियों का नाम सूची से हटाकर नए आवेदकों का पंजीकरण किया जाए. इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

उत्तराखंड आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाई जाए
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उत्तराखण्ड आपदा प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद और राहत पहुंचाई जाए. इस त्रासदी में घायल लोगों के उपचार की व्यवस्था कराने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए. सुरक्षित पाए गए लोगों की कुशलक्षेम पूछी जाए. प्रभावित परिवारों से सम्पर्क बनाकर उन्हें हर सम्भव सहायता दी जाए.

संत समागम की व्यवस्था सुनिश्चित हो
मुख्यमंत्री ने मथुरा में आयोजित होने वाले संत समागम के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस आयोजन में पधारने वाले धर्माचार्यों, संतों एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. दरअसल हरिद्वार में होने वाले कुम्भ से पूर्व मथुरा में संत समागम की परंपरा है. कुम्भ में शामिल होने से पहले सन्त समाज के लोग कुछ समय यहां बिताते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.