ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम योगी ने ओलंपिक प्रतिभागियों समेत 75 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 4:52 PM IST

ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ 75 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ 75 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के विभिन्न खेलों के 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. यह सभी खिलाड़ी विगत 5 वर्षों में राष्ट्रीय स्तर तक अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.

गोरखपुर: नागपंचमी पर गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से खेलों (कुश्ती और तैराकी ) का आयोजन होता है. विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के चलते खेलों का आयोजन नहीं हो पा रहा था. इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए खेलों का स्वरूप बदल कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विभिन्न खेलों में उपलब्धि पाने वाले गोरखपुर मंडल के 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में आयोजित एक बैठक में पूर्वांचल खेल विकास मंच के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह ने दी.

बताया कि इस वर्ष नाग पंचमी पर पूर्वांचल खेल विकास मंच और गोरखनाथ मंदिर के सयुंक्त तत्वावधान में गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित श्री दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में दोपहर दो बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ.

ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ 75 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : क्या छिन जाएगा बीजेपी का चुनाव चिन्ह 'कमल', हाईकोर्ट ने EC को भेजा नोटिस

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के विभिन्न खेलों के 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. यह सभी खिलाड़ी विगत 5 वर्षों में राष्ट्रीय स्तर तक अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.

सम्मान समारोह में गोरखपुर की पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी प्रेममाया, रंजना श्रीवास्तवा, प्रियंका गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर लोकगायक एवं सदस्य संगीत नाटक अकेडमी, उत्तर प्रदेश राकेश श्रीवास्तव का भजन गायन हुआ. इस दौरान खेल विकास मंच के अध्यक्ष एवं पहलवान दिनेश सिंह, द्वारिका तिवारी, समाजसेवी अरुणेश शाही, प्राचार्य डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, डॉ. माधवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे.

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

अमरनाथ यादव (कुश्ती, अंतरराष्ट्रीय स्तर, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक), आशुतोष तिवारी (कुश्ती, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक), विशाल पासवान (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में दूसरा स्थान), मेनका यादव (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), विवेक यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर, उप्र स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में दूसरा स्थान), नीतीश यादव (कुश्ती अंतरराष्ट्रीय स्तर, आल इंडिया विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), सत्येंद्र यादव (कुश्ती, राज्य स्तर, जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक) का सम्मान किया.

इसके अलावा विकास चौहान (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), यशवीर (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान), अच्युतानंद निषाद (कुश्ती, राज्य स्तर, सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), विवेक यादव (कुश्ती, राज्य स्तर, स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक), अनिल (कुश्ती, राज्य स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती में प्रथम स्थान), जनार्दन (कुश्ती राज्य स्तर, राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), वैष्णवी सिंह (कुश्ती, राज्य स्तर, जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), विनय पासवान (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), वंदना (कुश्ती, राज्य स्तर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), सेजल चौधरी (कबड्डी, राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), प्रदीप सैनी (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान) का सम्मान किया गया.

वहीं, नेहा यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर स्तर, नेशनल स्कूल गेम्स में तीसरा स्थान), अमन कुमार सिंह (वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप में।तीसरा स्थान), मुस्कान पासवान (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), सिराज (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), शिवम शाही (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), सृष्टि तिवारी (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, खेलो इंडिया कैम्प), संदीप प्रजापति (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, हाई वोड डाइविंग आल इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में दूसरा स्थान), अंकित यादव (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में दूसरा स्थान), गजेंद्र राय (निशानेबाजी, अंतरराष्ट्रीय स्तर, एशियन गेम्स कुवैत 2015 में प्रतिभाग), नीरज राय (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप 2017 में प्रतिभाग), उत्कर्ष सिंह (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल 2019 में प्रतिभाग), प्रशांतपति त्रिपाठी (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल 2018 में प्रतिभाग), शगुन कुमारी (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर), शुभमजीत लाल (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर), शुभम सिंह एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री में तीसरा स्थान) को भी सम्मानित किया गया.

इसके अलावा, पुष्पेंद्र चौहान (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान), अरविंद यादव (कबड्डी राष्ट्रीय स्तर खेलो इंडिया में तीसरा स्थान), श्रेया यादव (जिम्नास्टिक, राज्य स्तर, उप्र स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), विकास चौहान (वेटलिफ्टिंग, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मुस्कान कन्नौजिया (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), रंजन (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में प्रतिभाग), संदीप (हॉकी, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय जूनियर नेशनल गेम्स में चयनित), अजय यादव (वॉलीबॉल, जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), अतुल सिंह (वॉलीबाल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), कृष्णा जायसवाल (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान), समीक्षा सिंह (वॉलीबाल, राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), सूरज चौहान (तैराकी, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2019 में तीसरा स्थान), सौरभ शुक्ला (तैराकी, राज्य स्तर, बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान), शिवेंद्र त्रिपाठी (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, नेशनल चैंपियनशिप 2020 में प्रतिभाग), हर्ष राय (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), ताबिस निहाल (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), दिव्य प्रकाश शुक्ला (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड),

अमिकेश सिंह (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), अस्मिता सिंह (निशानेबाजी, राष्ट्रीय स्तर, प्री नेशनल क्वालिफाइड), ऋतु सोनकर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल 2017 में दूसरा स्थान), सुमित दिवाकर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), श्रेया रानी (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), क्षमा गुप्ता (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), मानसी गौर (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), ऋषभ जायसवाल (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), अभिषेक कुमार (बास्केटबॉल, राष्ट्रीय स्तर, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग), प्रशांत राय (बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर, स्कूल नेशनल 2019 में प्रतिभाग), अमन राज (टेनिस बाल क्रिकेट, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर नेशनल 2021 में प्रथम स्थान),

निशा यादव (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), ज्योति चौहान (हैंडबॉल राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय (हैंडबॉल, चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मुक्ता तिवारी (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), समृद्धि सिंह (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), प्रिया शर्मा (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), आरती यादव (हैंडबॉल, राष्ट्रीय स्तर, सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), मानवेन्द्र यादव (हैंडबॉल राष्ट्रीय स्तर, सब जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान), प्रज्ञा यादव (टेबल टेनिस, राष्ट्रीय स्तर), अजय कुमार यादव (एथलेटिक्स, राज्य स्तर, अन्तर्विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग),

नीरज चौरसिया (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), किरन चौहान (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), हेमलता शर्मा (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), नीतू यादव (एथलेटिक्स, अन्तर्विश्वविद्यालय, आल इंडिया विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तीसरा स्थान), काजल सिंह (बॉक्सिंग, राज्य स्तर, स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान) को सम्मानित किया गया.

Last Updated :Aug 13, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.