ETV Bharat / state

सीएम योगी की सड़क सुरक्षा पर तीन घंटे चली बैठक, अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:09 AM IST

योगी सरकार ने सड़क दुर्घटना को लेकर आज लखनऊ में एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत अन्य कई विभाग के मंत्री भी उपस्थित रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हादसों को कम करने के उपाय पर कड़े निर्देश दिये.

के दौरान यूपी के सीएम सहित कई अन्य विभाग के अधिाकारी भी मौजूद रहे

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री खुद सड़क सुरक्षा को लेकर त्रैमासिक समीक्षा बैठक करेंगे. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा पर की बैठक.

बैठक के दौरान हुई प्रमुख बातें-

  • लखनऊ में प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पर बैठक हुई.
  • इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत परिवहन विभाग, पुलिस और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
  • परिवहन विभाग में चालकों को मानक के अनुसार पांच घंटे का विराम देने का सीएम ने निर्देश दिए.
  • बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के साथ स्कूल के वाहनों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जाए.
  • परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग और वन विभाग के लोग आपसी समन्वय बनाकर काम करें.
  • पुलिस विभाग को चालान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराई जाए
  • प्रदेश में एनएचएआई एक्सप्रेसवे और हाईवे सिक्स लेन की जो 20 सड़के हैं, उन पर सेफ्टी ऑडिट कराने की स्थाई व्यवस्था की जाए .
  • स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग सड़क दुर्घटना में घायलों पर विशेष ध्यान दें.
  • अगर घायलों का ध्यान देने में लापरवाही पाई गई तो विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सरकार हर स्तर पर सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है और आज बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. ताकि प्रदेश में सड़क हादसे कम से कम हो. सभी विभाग मिलकर काम करेंगे. जो सड़क हादसे हो रहे हैं, वह बेहद दुखद है.
-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम

सड़क हादसे रोकने के लिए सभी विभागों को मुस्तैदी से काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर सड़कों का निर्माण और एक्सप्रेसवे व हाईवे पर पक्का निर्माण कराके बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए हैं.

-अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं पर्यटन

मुख्यमंत्री की बैठक में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडे, डीजीपी ओपी सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा पीडब्ल्यूडी, परिवहन, चिकित्सा शिक्षा एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे.

Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले तो इस प्रकार से व्यवस्था बनाई जाए जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो ही नहीं, अगर हो जाती हैं तो उसमें घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज, राहत पहुंचाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुट जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला स्तर पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को हर माह इसको लेकर समीक्षा बैठक और तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री खुद सड़क सुरक्षा को लेकर त्रैमासिक समीक्षा बैठक करेंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में चल रही सड़क सुरक्षा की बैठक खत्म हुई सभी संबंधित विभागों को मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं।

परिवहन विभाग में चालकों को मानक के अनुसार पांच घंटे का विराम देने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश। बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा को भी निर्देश दिया गया है। स्कूल के वाहनों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

स्कूल के वाहनों की भी व्यापक पैमाने पर चेकिंग कराई जाए। जो कंडम वाहन है वह किसी भी सूरत में सड़क पर ना आ सके। परिवहन विभाग शिक्षा विभाग वन विभाग के लोग आपसी समन्वय बनाकर काम करें।

पुलिस विभाग को मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि पुलिस विभाग को चालान सुनिश्चित करने के लिए जो भी उपकरण की आवश्यकता है वह उपलब्ध कराए जाएं।

प्रदेश में एनएचएआई एक्सप्रेस वे हाईवे सिक्स लेन की जो 20 लड़के हैं उन पर विशेष नजर रखने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।

सड़कों को का सेफ्टी ऑडिट कराने की स्थाई व्यवस्था कराए जाने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग दोनों को सड़क दुर्घटना में घायलों का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

मंत्री ने कहा है कि यदि कोई भी विभाग दुर्घटना में घायलों के लिए लापरवाही बरते तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी सड़क संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार ड्राइविंग से संबंधित सड़क सुरक्षा से संबंधित परिवहन विभाग एक व्यापक अभियान चलाए ताकि लोगों को जागरूक हो सकें।

बाईट- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार हर स्तर पर सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है और आज बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। ताकि प्रदेश में सड़क हादसे कम से कम हो। सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। जो सड़क हादसे हो रहे हैं वह बेहद दुखद हैं।

बाईट- अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री खबर की बैठक में मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे, डीजीपी ओपी सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा पीडब्ल्यूडी, परिवहन, चिकित्सा शिक्षा एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे। सड़क हादसे रोकने के लिए सभी विभागों को मुस्तैदी से काम करने के लिए निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय मानक के आधार पर सड़कों के निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं जिन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर पक्का निर्माण कराके बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.