ETV Bharat / state

यूपी में बारिश, ओलावृष्टि को लेकर सीएम योगी का आदेश- अफसर भ्रमण कर करें लोगों की मदद

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:04 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश. यूपी सरकार 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क दे रही राशन. सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्गों, दिव्यांगजनों पर दिया जाए विशेष ध्यान.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें.

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, जिससे इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने ने कोविड के बढ़ते खतरे देखते हुए अफसरों से कहा है कि कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए सभी जिलों में रात्रि 10 बजे से प्रात 6 बजे तक यूपी में नाइट कर्फ्यू प्रभावी किया जाए. सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए. केवल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर किया मंथन...पढ़िए पूरी खबर


उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, लेकिन यदि किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो उन्हें दोनों समय फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएं. कोविड के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों (म्युनिटी किचन )का संचालन शुरू कराया जाए.

सीएम ने कहा कि निराश्रित लोगों, अकेले रह रहे बुजुर्गों, दिव्यांगजनों पर विशेष ध्यान दिया जाए. ऐसे व्यक्ति यदि संक्रमित होते हैं तो उनके साथ अतिरिक्त संवेदनशीलता का भाव रखा जाए. पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके समुचित इलाज, भोजन आदि की व्यवस्था जरूर करे. ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरों में समुचित प्रबंध रखे जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.