ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अलाव जलाने और रैन बसेरों की व्यवस्था के दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:15 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने और उन्हें कंबल वितरित करने का भी निर्देश दिया है.

chief minister yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ : प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सूबे की राजधानी लखनऊ में सूरज निकला तो लेकिन वह भी हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं दे सका. सुबह हो या शाम, बर्फीली हवाओं ने हिला कर रख दिया है. इसी ठंड को देखते हुए प्रदेश के मुखिया ने गरीब जनता की चिंता की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलाव की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.

रैन बसेरों में जरूरतमंदों को दें आश्रय
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में रात न बिताए. गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है. सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं. रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन किया जाए.

कंबल बांटने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अलाव, रैन बसेरा संचालन और कम्बल वितरण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.