ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से संचालित किए जाएं राहत कार्य : मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 12:23 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश भर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

सीएम योगी
सीएम योगी

लखनऊ : रविवार को सीएम योगी ने प्रदेश भर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए उनकी हर संभव मदद की जाए. इसके अलावा उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को बाढ़ कंट्रोल रूम संचालित करने एवं संवेदनशील स्थलों की मॉनीटरिंग और पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देश जारी किए.

बता दें कि सीएम योगी ने आज आगरा जिले का दौरा किया था. आगरा दौरे के बाद सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 9 अगस्त को औरैया व इटावा जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निकाक्षण के करेंगे. हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित व संवेदनशील स्थलों को चिन्हिंत करके जिला प्रशानस के अधिकारी आवश्यकतानुसार राहत सामग्री के पैकेट तैयार करके वितरण कराएं. साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सीएम का आदेश बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाए नाव

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारी आवश्यकतानुसार ड्राई राशन किट तैयार करके वितरित कराएं. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों की स्थापना, पेट्रोमैक्स की व्यवस्था व नौका की व्यवस्था की जाए.

बाढ़ के संवेदनशील स्थलों की समय-समय पर पेट्रोलिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयां पेट्रोल, डीजल, केरोसीन के अलावा पालतू जानवरों के चारे की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इसे पढ़ें- जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला: यूपी बीमारू राज्य नहीं, यहां के तमाम नेताओं का स्वास्थ्य गिरा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.