ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 25 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : May 28, 2020, 12:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

लखनऊ
सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने इन परियोजनाओं को गति देने और समय से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ से अधिक की लागत वाली सभी परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा कराया जाए, धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए हैं.

इन परियोजनाओं में श्रमिकों और कामगारों को अधिक से अधिक रोजगार सुलभ कराने के लिए श्रम सुधार किए गए हैं. श्रमिकों और कामगारों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी की जा रही है. इन श्रमिकों से आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण कराकर कार्य लिया जाए. उन्होंने कहा कि समय से समुचित कदम उठाने से निर्माण परियोजनाएं निर्धारित अवधि में पूर्ण की जा सकती हैं. इसके दृष्टिगत कार्ययोजना बनाकर निर्माण परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाए.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, यूपीडा, नगर विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों के निर्माणाधीन 25 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की है. उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने और उन्हें पूर्ण गुणवत्ता और समय सीमा से पूर्ण करने पर बल दिया.

बाढ़ नियंत्रण संबंधी कार्य 15 जून तक हों पूर्ण

मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए बाढ़ नियंत्रण के लिए ड्रेजिंग कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण संबंधी समस्त कार्यों को प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाए. इसके साथ ही सीएम ने कटान रोकने संबंधी कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने पर बल दिया.

सीएम ने की यूपीडा परियोजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने यूपीडा की परियोजनाओं की समीक्षा की. इसके तहत गंगा एक्सप्रेस-वे के संबंध में शीघ्रता से निर्णय लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 45 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है. लॉकडाउन के बावजूद यह परियोजना निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य समय से चल रहा है. गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कार्रवाई प्रगति पर है. इसके लिए हुडको की ओर से 2900 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण की गति बढ़ाने के लिए श्रमिकों कामगारों के अधिकाधिक नियोजन पर बल दिया. साथ ही सीएम अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के काम में गति लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.