ETV Bharat / state

सीएम योगी ने विभागीय समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:27 PM IST

यूपी के लखनऊ में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों के संग बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार का धन का सदुपयोग किया जाए.

सीएम योगी ने विभागीय समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश
सीएम योगी ने विभागीय समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण को सहारनपुर, अलीगढ़ और आजमगढ़ के राज्य विश्वविद्यालयों, आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर, अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ की डीपीआर तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं जन महत्व की हैं. इनमें कतई विलम्ब नहीं होना चाहिए. सरकारी धन का सदुपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

धान खरीद में गड़बड़ी रोकें अधिकारी
मुख्यमंत्री सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को धान क्रय केंद्रों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ लोग गड़बड़ी करने की फिराक में हैं. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

कार्यप्रणाली में सुधार की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा की जाए. इनकी कार्यप्रणाली में सुधार की जरूरत है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के साथ शीघ्र ही प्रदेश की स्मार्ट सिटी और अमृत योजनाओं के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाए. यह कार्य जनहित से जुड़े हैं. इनकी सतत निगरानी की जाए. इन्हें पूरी प्राथमिकता दी जाए.

जल्द हों बेसिक शिक्षा में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि जो भी गतिरोध थे, अब समाप्त हो चुके हैं. यह युवाओं की सुविधा का विषय है, इसमें तत्परता बरती जाए. ज्ञात हो कि कोरोना के चलते ट्रांसफर रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर भवन बनने से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी, इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसलिए तेजी से कार्य किया जाए. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.