ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने की लॉकडाउन समीक्षा बैठक, राज्य में बंद पड़े उद्योगों को खोलने पर जोर

author img

By

Published : May 3, 2020, 2:54 PM IST

सीएम योगी ने लॉकडाउन-3 पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई जरूरी निर्देश दिए. औद्योगिक गतिविधियों के संचालन के लिए तत्काल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए गए.

CM yogi
समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅकडाउन-3 में संचालित किये जाने वाले उद्योग-धन्धों के लिए कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आज ही लाॅकडाउन के दौरान औद्योगिक गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में अपनी एडवाइजरी जारी करे.

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त को लेबर रिफॉर्म पर कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि लाभार्थियों के बैंक खाते में भरण-पोषण भत्ते की धनराशि जल्द डाली जाए.

CM yogi
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक.

क्वारंटाइन सेन्टर व कम्युनिटी किचन का लगातार हो निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्वारंटाइन सेन्टर व कम्युनिटी किचन आदि व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया जाए. इस कार्य में कोई भी ढ़ील न दी जाए. प्रत्येक क्वारंटाइन सेन्टर में अच्छा व पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने सप्लाई चेन को इसी प्रकार चलती रहनी चाहिए. डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के लिए कहा है.

बाहर से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग में न हो लापरवाही
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से ट्रेन से आ रहे प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को क्वारंटाइन सेन्टर में रखकर उनकी सही ढंग से स्क्रीनिंग की जाए. स्वस्थ पाये जाने वाले कामगारों व श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराकर होम क्वारंटाइन के लिए उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. अस्वस्थ होने की दशा में कामगारों व श्रमिकों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाए. प्रत्येक जिलाधिकारी कोरोना उपचार में लगी मेडिकल टीम के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन व्यवस्था का निरीक्षण करें.

पुलिस कर्मचारियों व सुरक्षा बलों में इंफेक्शन रोकने के लिए रहें सतर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के लोगों को गांव में संचालित होने वाले कम्युनिटी किचन में लगाया जाए. इससे इन लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बाहर से आ रही ट्रेनों से आ रहे प्रवासी लोगों के सम्बन्ध में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सुरक्षा बलों में इन्फेक्शन रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश देते हुए इन्फेक्शन से बचाव हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा.

रुपे कार्ड का किया जाए प्रयोग
मुख्यमंत्री ने रुपे कार्ड के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कहा. उन्होंने जनधन खाता धारकों से अपील की कि वे रुपे कार्ड का प्रयोग कर धन निकासी करें. इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी और कोविड-19 के प्रसार को नियन्त्रित करने में सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन व्यवस्था के लागू होने से राजस्व में कमी आयी है. इसके बावजूद राज्य सरकार प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों के वेतन और 12 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का समय से पूर्व भुगतान सुनिश्चित कराया है. उन्होंने कहा कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में रहने वाले कर्मी अपने सहयोगियों के लिए कोरोना कैरियर बन सकते हैं. इसलिए यह लोग अपने कार्यस्थल पर न जाएं.

व्यापारिक गतिविधियों का संचालन समय सारिणी बनाकर हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डियों में किसानों, थोक व्यापारियों, खुदरा व्यापारियों के लिए समय सारणी बना ली जाए. मंडियों का प्रभावी निरीक्षण कराया जाए. मण्डियों में साफ-सफाई की व्यवस्था को उत्तम रखा जाए. मंडियों में सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का विशेष ध्यान रखा जाए.

इमरजेंसी सेवा हो शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को पूरे प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रारम्भ कराया जाए. स्वास्थ्य विभाग इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने वाले अस्पतालों से संवाद बनाए. किसी समस्या की स्थिति में उसका प्रभावी निराकरण कराया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को भी इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले अस्पतालों से फोन पर जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए.

डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ व शिक्षा विभाग के लोगों को दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने डाॅक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ ही डिग्री व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को भी प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रत्येक जनपद में मास्टर ट्रेनर्स लगाए जाएं. पीपीई किट, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर आदि की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 कोविड अस्पतालों की क्षमता का तेजी से विस्तार करने का निर्देेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.