ETV Bharat / state

लखनऊ की पूर्वी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भरी हुंकार

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 8:50 PM IST

राजधानी लखनऊ के पूरी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन के पक्ष में वोट कराने को लेकर आज रहीम नगर चौराहे से डनडहैया बााजार होते हुए नीरा नर्सिंग होम तक जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ

लखनऊः राजधानी के पूरी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन के पक्ष में वोट कराने को लेकर रहीम नगर चौराहे से डनडहैया बाजार होते हुए नीरा नर्सिंग होम तक जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के द्वारा पूर्वी विधानसभा के मुंशी पुलिया चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के साथ आशुतोष टंडन के पक्ष में वोट करने को लेकर एक विशाल जनसभा भी संबोधित की गई. जिससे आने वाले 23 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके और अपने विधानसभा को एक बार फिर जीतने में कामयाब हो सके.

राजधानी लखनऊ में 9 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर इन सभी विधानसभा क्षेत्रों को जिताने को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में जुटी हुई हैं और ताबड़तोड़ जनसभा कर रही हैं. वहीं आज 21 फरवरी देर शाम तक जन सभाओं और रैलियों पर विराम लग जाएगा, जिसको लेकर सभी पार्टियां आज रोड शो और रैलियां कर रही हैं. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष टंडन के पक्ष में मतदान कराने को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों लोगों ने जनसभा और जनसंपर्क कार्यक्रम किया. अब देखना ये होगा कि 23 फरवरी को होने वाले मतदान में किस पार्टी के पक्ष में अधिक रुझान देखने को मिलता है, और अलग-अलग पार्टियों की जनसभायें और रैलियां भीड़ को वोट में तब्दील करने में कितना कामयाब होती हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यूपी सरकार के कराये गये विकास कार्यों को गिनाया. इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ और दंगाइयों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जिक्र किया. वहीं लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विकास के काम कर रही है. भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाने का काम कर रही है. एक बार फिर लोगों से अपील किया कि आने वाले 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान कमल के फूल पर करना है. जिसको लेकर राजधानी लखनऊ के 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. सभी प्रत्याशियों को एक बार फिर भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा में भेजने का काम करें और एक बार फिर सुशासन की सरकार बनाएं.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. लोगों का पूरी तरह से जनसमर्थन मिल रहा है और आने वाली 23 फरवरी को लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रहित में मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों को जनता इस बार दरकिनार कर देगी.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election: यूपी में बीजेपी की लहर, सातवें चरण तक बन जाएगी सुनामी: शाह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि गुजरात सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 आतंकियों को फांसी की सजा कोर्ट ने सुनाया है. वही 11 आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आजीवन कारावास की सजा सुनाए गए आतंकियों में से एक आतंकी के अब्बा जान तो समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों का साथ क्यों दे रही है. वहीं संबोधन करते हुए कहा कि समाजवादी के सरकार में 2013 में समाजवादी पार्टी द्वारा दंगाई और आतंकी किस्म के अपराधिक लोगों पर दर्ज मुकदमों को अपने सरकार ने वापस लिया. इस तरह का निर्णय आतंक को बढ़ावा देता है. वहीं कहा कि क्या इस पर एसपी कोई जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वहीं लखनऊ के उत्तर विधानसभा मड़ियांव के तगत डॉक्टर नीरज बोरा बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विजय संकल्प जनसभा का संबोधन किया गया. संबोधन कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, अर्पणा यादव, बीजेपी से विधायक रहे. डॉक्टर नीरज बोरा, समाजसेवी रवि गांधी, मंडल अध्यक्ष रामशरण, समाजसेवी नितिन अवस्थी सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी क्षेत्रीय पार्षद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 21, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.