सीएम योगी बोले, अवैध निर्माण को शुरू होते ही रोकना होगा तभी बदेलगा यूपी

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:44 PM IST

etv bharat

सीएम योगी ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों को शुरू होते ही रोकना होगा तभी हम उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल पाएंगे.

लखनऊ : राजधानी में आवास और नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं नेशनल कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कड़ा संदेश देते कहा कि अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों को शुरू होते ही रोकना होगा तभी हम उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल पाएंगे. उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों को खुद को आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ बनाना होगा तभी वे उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान दे पाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि नगरीय प्रबंधन से जुड़े लोगों के लिए यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है. अगर यूपी पिछड़ेगा तो भारत पिछड़ जाएगा. लोगों को आशंका थी कि पीएम आवास योजना अगर यूपी में विफल रही तो प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ.

पांच साल पहले तक यूपी की गति पीछे थी. नगरीय विकास की सोच नहीं थी. राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं थी. नगरीय जीवन नारकीय था मगर पिछले पांच साल के परिणाम अब सामने हैं. बेहतर व्यवस्था के लिए हमको इज ऑफ लिविंग और वित्तीय बढ़ोतरी के लिए व्यवस्थित रूप से काम करना होगा. योगी ने कहा कि नगरीय विकास की यूपी में बहुत संभावना है. ग्रामीण क्षेत्र में भी काम हुए हैं. मगर शहर समय के अनुरूप बदला नहीं.

यूपी में 100 से ज्यादा नई अरबन बॉडी बनाई. 17 स्मार्ट सिटी बना रहे हैं. सात शहरों को अमृत योजना में काम हो रहा है. देश में जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात होती है तब यूपी का नाम लिया जाता है. यहां सबसे अधिक मेट्रो रेल पर काम हो रहा है. नगर निकाय में हमारी देश में बहुत आबादी निवास कर रही है. ठोस कार्य योजना पर काम करना आज की आवश्यकता है. इस दृष्टि से यह राष्ट्रीय सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- अवैध खनन रोकने को एसडीएम की टीम ने मारा छापा, बचने के लिए जेसीबी चालक ने किसान को कुचला

सीएम ने कहा कि लखनऊ में जैसे ही नई प्लानिंग की जाती है भूमाफिया सक्रिय हो जाता है. अविकसित कॉलोनी बन जाती हैं जब यह अवैध कालोनी बिल्डर बनाकर मुनाफा कमा लेता है तब इनमें विकास का राजनैतिक दबाव बनाया जाता है. प्रारंभिक स्तर पर ध्यान देना होगा. नगरीय निकाय को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा. अपने स्तर पर प्लानिंग बनानी होगी. अवैध लोगों का गठजोड़ बन जाता है, जिसको तोड़ना होगा. इसमें सुधार करना होगा. नगरीय विकास के नए मॉडल पेश करने होंगे. महत्वपूर्ण सुझाव पर अमल करना होगा. यहां से जो जानकारी मिले उसका प्रस्तुतीकरण किया जाए. फिर नगर की कार्यायोजना बनेगी तो बहुत लाभ होगा. यहां से यूपी के लिए एक ठोस कार्य योजना बनेगी.

वहीं, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि हम लगातार उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान कर रहे हैं बेहतर साफ-सफाई और स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के शहरी विकास को नए आयाम दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार के सलाहकार केशव वर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन प्रदेश के नगरीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.