ETV Bharat / state

UPGIC 2023 की सफलता पर बोले सीएम योगी, यूपी के पास सामर्थ्य था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 6:04 PM IST

यूपी इन्वेस्टर्स ग्लोबल समिट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 33 लाख 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आने का दावा किया. इस भारी-भरकम निवेश प्रस्ताव को योगी आदित्यनाथ की सफलता मानी जा रही है. एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले यूपी के पास पहले भी सामर्थ्य था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का युवा अब बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अपने गांव-घर में ही रोजगार पाएगा. यहां के युवाओं के पास असीम प्रतिभा है. उनकी प्रतिभा और ऊर्जा के बल पर हम संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगे. अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) के जरिए 33 लाख 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं. ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी एक जिले में नहीं, बल्कि यूपी के सभी 75 जिलों में निवेश होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयोजित निजी चैनल के कॉन्क्लेव में अपनी बातें रखीं.

सीएम ने कहा कि यह यूपी के सामर्थ्य की झलक है. पहले भी यह सामर्थ्य था. 1947 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय नेशनल एवरेज से अच्छी थी, लेकिन जातिवाद-मजहब के आधार पर विभाजन किया गया. जाति व परिवार के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाया गया. 2016-17 आते-आते इन लोगों के कारण यूपी की प्रति व्यक्ति आय नेशनल एवरेज से वन थर्ड आ गई. हम तेजी से बढ़े और 6 वर्ष में प्रतिवर्ष आय और जीडीपी को दोगुना किया. अगले 5 वर्ष में यह नेशनल एवरेज से आगे होगी.

yogi adityanath
मीडिया हाउस के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ का बयान.

सभी 75 जिलों में मिले निवेश के प्रस्ताव : सीएम ने कहा कि निवेश महाकुंभ की यही विशेषता है कि 33 लाख 52 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. 10 लाख करोड़ तक के प्रस्ताव पूर्वी यूपी, 4.29 लाख करोड़ के प्रस्ताव बुंदेलखंड को मिले. पहली बार ऐसा हुआ कि सभी 75 जनपदों में निवेश होने जा रहा है. नौकरी के लिए पहले युवाओं को अन्य देश-राज्यों में भटकना पड़ता था पर आज युवा के लिए अवसर है. जो नौकरी आएगी, वह यहीं के युवाओं को तो मिलेगी. उसे अपने गांव-घर में ही रोजगार मिलेगा. फैक्ट्री के लिए रॉ मैटेरियल भी लेंगे. किसान, मजदूर, मटेरियल, ईंट, बालू, सरिया सब यहीं से मिलेगा तो कोई बाहर क्यों जाएगा ? यूपी काफी समृद्धशाली है. उद्योग के लिए ऐंकर यूनिट यहीं स्थापित होनी है.


अब 15 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहा मुरादाबाद : सीएम ने कहा कि हमारे पास एमएसएमई का सबसे बड़ा आधार भी है. हमने पहले ही ओडीओपी के जरिए परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए होमवर्क किया है. 2017 के पहले यह सब दम तोड़ रहे थे. मुरादाबाद में किसी तरह दो-ढाई हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो पा रहा था. हमने ब्रास आइटम को जब ओडीओपी से जोड़ा. कोयला-कैरोसीन से अलग कर बिजली की आपूर्ति की तो 15 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट अकेले मुरादाबाद कर रहा है. भदोही का कालीन दम तोड़ चुका था. हैंडलूम-पावरलूम वाले कारीगर बेरोजगार की तरह घूम रहे थे. लोग कहते थे कि न टेक्नोलॉजी है, न इंटरनेशनल मार्केट में कंप्टीशन में आ सकते हैं। हमने टेक्नोल़ॉजी डिजाइन, मार्केट और एक्सपोर्ट सब्सिडी भी दी. आज वहां से 6 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो रहा. हर जनपद के एक-एक उत्पाद को प्रमोट किया. इसके जरिए 1.61 करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा.


यूपी की बेरोजगारी दर लगभग 3 फीसदी रह गई : सीएम ने कहा कि हमने 60 लाख उद्यमियों को पीएम मुद्रा योजना व सीएम युवा स्वरोजगार योजना से सीधे बैंकों से जोड़ा. पैसा यूपी का है तो यह यहीं के उद्यमियों को दो. सीएमआई रिपोर्ट प्रस्तुत करता है तो पता चलता है कि 2017 से पहले बेरोजगारी दर 19 फीसदी थी, आज लगभग 3 फीसदी रह गई. यूपी के हर तबके को लाभ मिलेगा.


सीएम ने कहा कि कानपुर देहात जैसी घटना दुखद है. हमारी एसआईटी काम कर रही. मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. यह संवेदनशील मामला है, रिपोर्ट आने पर दूध का दूध-पानी का पानी कर देंगे.

पढ़ें : CM Yogi Adityanath ने कहा, कानपुर देहात की घटना दुखद, जांच के बाद होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.