ETV Bharat / state

विंध्य क्षेत्र के हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सोनभद्र को हवाई अड्डे की सौगात: सीएम

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 2:07 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर मंडल के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर मंडल में पर्यटन आधारित विकास और रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं हैं. सीएम ने कहा कि दो साल में विंध्य क्षेत्र के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

सीएम योगी ने मिर्जापुर मंडल के विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा
सीएम योगी ने मिर्जापुर मंडल के विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर मंडल के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन आधारित विकास और रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं हैं. आजादी के बाद से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है. अब इस पूर्वी क्षेत्र की महत्ता के अनुरूप यहां विकास का सूर्य उदय हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हजार करोड़ की हर घर नल योजना विंध्य क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई है. दो साल में विंध्य क्षेत्र के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री ने अष्टभुजा और कालीखोह में पीपीपी मॉडल पर रोपवे निर्माण कार्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता जताई. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सड़क बिजली और पेयजल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

हवाई पट्टी को विस्तार देकर हवाई अड्डे का रूप दिया जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम को केंद्र में रखकर पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाएं चल रही हैं. इन्हें आवश्यकतानुसार विस्तार दिया जाए. जनप्रतिनिधियों की डिजिटल सहभागिता वाली इस बैठक में उन्होंने कहा कि सोनभद्र अंकक्षात्मक जनपद है. यहां विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसे और तत्परता से किया जाए. सोनभद्र में हवाई पट्टी को विस्तार देकर हवाई अड्डे का रूप दिया जाएगा. यह हवाई अड्डा सोनभद्र के विकास को नवीन आयाम प्रदान करेगा.

सीएम ने भदोही के प्रसिद्ध कालीन उद्योग की ब्रांडिंग की चर्चा की
समीक्षा बैठक में योगी ने भदोही के प्रसिद्ध कालीन उद्योग की ब्रांडिंग की चर्चा की. अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली. अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने बताया कि भदोही में अगले वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस प्रस्तावित है. इंटरनेशनल ब्रांडिंग के लिहाज से यह अहम होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भदोही में प्रस्तावित वेटरनरी कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए पशुपालन विभाग को इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.


मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में भी जनप्रतिनिधियों को महत्व दिए जाने पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर समयबद्ध ढंग से कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन में बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताई और विकास कार्यों के शिलान्यास अथवा लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर का जाना हाल
मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर मंडलायुक्त एवं भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर के जिलाधिकारियों से विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मंडल में 50 करोड़ से अधिक की आठ परियोजनाएं संचालित हैं. मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर के रेजीडेंट हॉस्टल के निर्माण हेतु पूर्व से स्थापित भवनों के ध्वस्तीकरण की अनुमति के लंबित होने की बात कही.

इस पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को यथाशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विभिन्न भवनों के निर्माण कार्य और मिर्जापुर में आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के करते हुए नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.