ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, सपा जीते तो उनकी मेहनत, हम जीतें तो...

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 8:03 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव(Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021) में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की है. हार से बौखलाए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने सत्ता की हनक में जोर जबरदस्ती कर चुनाव जीता है. उनके इन आरोपों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की है. जिले की 75 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा और सहयोगी पार्टियों ने 67 सीटों पर जीत दर्जकर पार्टी का परचम लहराया है. इस करारी हार से बौखलाए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए इस चुनाव को जीता है. अखिलेश के आरोपों पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हम लोकसभा या विधानसभा का चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम पर इसका आरोप लगता है. विपक्ष मांग करता है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए. इस बार बैलेट पेपर से चुनाव हुए तो वह (अखिलेश यादव) प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं.

जानकारी देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इटावा के अंदर भारतीय जनता पार्टी का सांसद विधायक, बलिया में चार सांसद दो लोकसभा दो राज्यसभा दो मंत्री हैं, पांच विधायक हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का दुरुपयोग करना होता तो सर्वाधिक दुरुपयोग यहां होता. लेकिन भारतीय जनता दोनों जगहों पर चुनाव हारी है. वहां पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं.

सीएम योगी ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी जीते तो कभी ईवीएम पर कभी प्रशासन पर आरोप लगाते हैं. समाजवादी पार्टी जीते तो उनकी मेहनत होती है. सीएम योगी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. एक-एक कार्यकर्ता लगा हुआ है और उसका परिणाम हमारे सामने आया है.

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: योगी सरकार के कामों की वजह से मिली सफलता- स्वतंत्र देव सिंह

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को 67, सपा को पांच रालोद को एक और दो अन्य के खाते में सीटें गयीं हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर सत्ता की हनक में जोर जबरदस्ती कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में लोकतांत्रिक मान्यताओं का तिरस्कार हुआ है. सत्ताधारी दल ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को एक मजाक बना दिया. सत्ता का ऐसा बदरंग चेहरा कभी नहीं देखा गया. भाजपा ने मतदाताओं के अपहरण, मतदान से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहारा लिया है. प्रशासनिक अधिकारियों को अखिलेश यादव ने चेताया कि सपा सरकार आने पर ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार इस सीट पर भाजपा ने जीता जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह प्रदेश की टीम जिले की टीम और क्षेत्र की टीम का अभिनंदन करते हैं. जिन्होंने मेहनत करके अच्छी रणनीति के तहत इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मै प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिस तरह से प्रदेश में पंचायत चुनाव का यह दौर बहुत ही शांति तरीके से संपन्न हुआ है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए. शनिवार को ही नतीजों की भी घोषणा कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी के 21 जिलों में प्रत्याशियों ने पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज की थी. बाकी बची 53 सीटों पर मतदान कराया गया, जिसमें भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है.

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की. इस मौके पर अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, पंचायत चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर, पार्टी के महामंत्री अमरपाल मौर्य, त्र्यंबक त्रिपाठी समेत अन्य नेताओं ने भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मिठाई खिलाई और उन्होंने भी सबको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत के चुनाव परिणाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासत गरमाई

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की वजह से यह सफलता मिली है. स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान के लिए काम करती है. उन्होंने कहा, हम सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करते हैं. इसलिए यह जीत मिली है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कामकाज पर भी सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव में धांधली का गलत आरोप लगा रहा है. जनता भाजपा के साथ है. जनता के सहयोग के बिना कोई भी चुनाव जीता नहीं जा सकता है. इस चुनाव में भी जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है.

Last Updated :Jul 4, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.