ETV Bharat / state

जमाखोरी पर रोक लगाएं डीएम: सीएम योगी

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:50 PM IST

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखी जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखी जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता के दैनिक उपयोग से जुड़ी आवश्यक खाद्य सामग्री की जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी न होने पाए. उन्होंने इसमें संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

ड्रिप सिंचाई को मिले बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास किये हैं. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, तालाबों के पुनरुद्धार, बड़ी संख्या में चेकडैमों की स्थापना से भूगर्भ जल स्तर बढ़ा है. ड्रिप सिंचाई को अपनाने से काफी मात्रा में पानी की बचत की जा सकती है. उन्होंने ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रणाली के लाभ के संबंध में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किया जाए.

बस अड्डों के निर्माण में तेजी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रांसपोर्ट सुविधाएं प्रदान कर रही है. परिवहन सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रभावी प्रयास लगातार जारी हैं. उन्होंने नवीन बस अड्डों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके माध्यम से जनता को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी.

योजनाओं को जल्दी पूरा करने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विकसित हो रहीं आधारभूत सुविधाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई प्रदान करेगी. गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं से प्रदेश में देश की सबसे अच्छी कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध होगी. इन परियोजनाओं का कार्य पूरी तेजी से किया जाए. उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि की व्यवस्था शीघ्रता से करने के निर्देश दिए.

गौतमबुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में गौतमबुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान है. इस जिले के अन्तर्गत नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं. नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, फिल्म सिटी सहित अनेक परियोजनाएं यहां विकसित की जा रही हैं. इसे देखते हुए उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.