ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की धान खरीद की समीक्षा बैठक, सभी खरीद केंद्रों को जल्द संचालित करने के निर्देश

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 8:26 PM IST

Chief Secretary rajendra tiwari
मुख्य सचिव ने की धान खरीद की समीक्षा बैठक

लखनऊ में मंगलवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिया कि शासन की ओर से धान खरीद के लिए निर्धारित 4000 क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारियों के माध्यम से अनुमोदन कराकर जल्द ही संचालित कराया जाए.

लखनऊ. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा धान खरीद के लिए निर्धारित 4000 क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारियों के माध्यम से अनुमोदन कराकर जल्द ही संचालित कराया जाए. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जहां पर खरीद 1 अक्टूबर से शुरू है, वहां प्राथमिकता पर सभी खरीद केन्द्र तत्काल संचालित कराये जाएं. उन्होंने कहा कि धान खरीद के लिए इस वर्ष अभी तक कुल 2,59,698 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, किसान पंजीकरण व सत्यापन में तेजी लायी जाये और पंजीयन के संबंध में किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये.


उन्होंने निर्देश दिया कि पश्चिमी यूपी के उत्पादक जनपदों में धान खरीद में तेजी जायी जाये, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो. प्रदेश में अब तक कुल 253 मिलों का पंजीकरण हुआ है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मिल पंजीयन में तेजी लायी जाये, विशेषकर पश्चिमी यूपी के जनपदों में जहां खरीद प्रारम्भ है. उन्होंने यह भी कहा कि क्रय केन्द्रों पर खरीद संबंधी समस्त उपकरणों की व्यवस्थायें और किसानों को धान सुखाने की सुविधा एवं उनके बैठने और पेयजल की व्यवस्थायें सभी क्रय केन्द्रों पर पूर्ण करायी जाये.


बैठक के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद ने बताया कि इस वर्ष खाद्य तथा रसद विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मण्डी परिषद और भारतीय खाद्य निगम को क्रय एजेंसी के रूप में नामित किया गया है. इस वर्ष प्रदेश में 4000 क्रय केन्द्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक विभिन्न क्रय एजेंसियों के 2947 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां 1 अक्टूबर 2021 से खरीद प्रारम्भ है, वहां 1122 क्रय केन्द्र स्थापित होने थे, जिसकी तुलना में 1116 क्रय केन्द्र स्थापित हो गये हैं.

प्रदेश में अब तक 2,59,698 किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है, जिसमें से 102918 किसानों का पंजीकरण सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है. पश्चिमी यूपी के जनपद पीलीभीत, शाहजहॉपुर, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, बिजनौर, खीरी, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व अलीगढ़ जनपद के क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हो गयी है.

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा, आयुक्त खाद्य तथा रसद, प्रबंध निदेशक, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस एवं अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.