ETV Bharat / state

मुख्य सचिव का आदेश, रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को होम क्वारंटाइन न भेजा जाए

author img

By

Published : May 12, 2020, 7:11 PM IST

यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नर को कोविड 19 को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी श्रमिक को रेलवे स्टेशन से सीधे होम क्वारंटाइन न भेजा जाए.

लखनऊ समाचार.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी.

लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 के अंतर्गत सभी डीएम को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों के प्रदेश लौटने पर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि लक्षण रहित प्रवासियों को 21 दिन के होम क्वारंटाइन में भेजने से पूर्व कुछ लोगों के सैंपल ले लिए जाएं, जिन्हें पूल टेस्टिंग के माध्यम से टेस्ट करवाया जाए.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी डीएम और कमिश्नर को भेजे निर्देश में कहा है कि कामगारों को बिना जांच के सीधे होम क्वारंटाइन में न भेजा जाए. प्रवासियों को 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन भेजने से पहले कुछ लोगों के सैंपल ले लिए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवासी कामगारों को होम क्वारंटाइन में भेजे जाने से पहले, उन्हें खाद्य सामग्री के पैकेट अवश्य उपलब्ध कराए जाएं.

रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को होम क्वारंटाइन न भेजा जाए

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रवासी व्यक्तियों के जनपद में पहुंचने के पश्चात जनपद में स्थापित आश्रय स्थल में उनका आगमन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए. किसी भी दशा में किसी भी प्रवासी व्यक्ति को रेलवे स्टेशन से सीधे होम क्वारंटाइन में न भेजा जाए. जिलों के आश्रय स्थल जिला स्तर पर और तहसील स्तर पर हो सकता है. यदि किसी भी जिले में श्रमिक रेलवे स्टेशन से सीधे होम क्वारंटाइन में भेजे जाते हैं तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भेजे निर्देश में कहा है कि जिन कामगारों एवं श्रमिकों के लिए उनके घरों में होम क्वारंटाइन की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, तो उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में ही रखा जाए. आश्रय स्थल पर लाने के बाद होम क्वारंटाइन भेजने के लिए स्थानीय परिवहन न होने पर रोडवेज की बसों को ही आगे गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए भेजा जा रहा है. ये उचित नहीं है, जिसके कारण रोडवेज की बसों के टर्नओवर का टाइम बढ़ रहा है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर वाहनों की व्यवस्था करते हुए होम क्वारंटाइन में भेजने के लिए कार्रवाई की जाए. सभी निर्देशों का अत्यंत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.