ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की कमिश्नर और डीएम के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:17 PM IST

यूपी के मुख्य सचिव ने राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी कमिश्नर और डीएम के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण के चलते लेट न हो.

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण की वजह से विलम्बित न हो. बैठक में उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी 15 दिन में एक बार भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित मामलों की गहन समीक्षा करें तथा अधिग्रहण का कार्य समय से पूरा कराकर भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि आपसी समझौते के आधार पर भूमि का अधिग्रहण हो जाये तथा जो प्रकरण माननीय न्यायालयों में विचाराधीन हैं, उनकी प्रभावी पैरवी कर उनका शीघ्रता से निस्तारण कराकर यह सुनिश्चित करायें कि भूमि न मिलने के कारण कोई भी प्रोजेक्ट न रूके.

इसके साथ ही मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अतिवृष्टि के कारण जनहानि, फसलों को नुकसान, पशुओं की हानि तथा घरों आदि को हुए नुकसान की समीक्षा करने और जिलाधिकारी को क्षति का आकलन कर प्राथमिक रिपोर्ट तत्काल भिजवाएं. उन्होंने प्राथमिक रिपोर्ट 22 अक्टूबर, 2021 तक अवश्य भिजवाने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का मुआवजा शीघ्र वितरित कराया जाये और यह कार्य 15 नवम्बर, 2021 से पूर्व अवश्य पूरा कर लिया जाये.

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक


पराली प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जनपदों में पराली जलाने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं, तत्काल जनप्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों की मदद से उसे रोका जाये तथा किसानों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाये. उन्होंने कहा कि पराली जलाने के बजाय गोवंश आश्रय स्थलों पर भिजवाने की व्यवस्था की जाये तथा पराली जलाये जाने को सख्ती से रोका जाये. इस कार्य में शिथिलता पाये जाने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जायेगा.


कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश में अच्छा काम हुआ है. जनपदों में क्लस्टर मॉडल कामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ है, लेकिन खत्म नहीं, और सिर्फ वैक्सीनेशन ही हमें सुरक्षित करता है, अतः वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये तथा प्रदेश में प्रतिदिन 22-25 लाख डोज लगाने के अनुसार रणनीति बनाई जाये.उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है तथा किसी भी सेन्टर पर 5-6 दिन का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रहे, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी दैनिक समीक्षा करें. कहा कि 18-60 लक्षित आयु वर्ग के करीब 14.75 करोड़ में से करीब 09.50 करोड़ को पहली डोज लग चुकी है.


इस दौरान मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना एवं उनके प्रबन्धन,धान खरीद, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों के पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. एनसीआर एवं कवाल टाउन में वायु प्रदूषण को रोकने के लिये किये गये उपायों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि उक्त सभी जनपदों में वार रूम स्थापित किये जायें. रोड डस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत सप्ताह में कम से कम 02 दिन सड़कों एवं पेड़-पौधों में जल का छिड़काव कराया जाये. ट्रैफिक हॉटस्पॉट्स का चिन्हांकन कर भीड़-भाड़ को रोका जाये. 10 साल पुराने डीजल एवं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों का परिचालन सख्ती से रोका जाये. बाजारों में नो व्हीकल जोन बनायें जायें, निर्माण स्थलों की मॉनिटरिंग कराई जाये तथा इस सम्बन्ध में एनजीटी की गाइडलाइन्स का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति, जन शिकायतों का निस्तारण तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रोजेक्ट ‘अलंकार’ योजना आदि की भी समीक्षा की. इस बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आयी वेंटीलेटर वाली एम्बुलेंस, दो मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.