ETV Bharat / state

बीजेपी का किसान सम्मेलन आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया जाएगा सम्मानित

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:07 AM IST

बीजेपी किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है. ये आयोजन 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृंदावन योजना शहीद पथ के पास किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया जाएगा सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया जाएगा सम्मान

लखनऊः राजधानी में बीजेपी किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. 26 सितंबर को शहीद पथ के पास इसका आयोजन किया जाएगा. इस किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय बीजेपी किसान मोर्चा में शनिवार को प्रदेश किसान मोर्चा कमेटी की बैठक हुई. किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा से किसान आकर प्रदेश सरकार के किसानों के हित में किए गए कामों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और गन्ना मंत्री सुरेश राणा रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बातचीत में बोले बीजेपी विधायक सत्यवीर, कहा- 25 सालों में जितना काम नहीं हुआ, 5 सालों में कर दिखाया

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी प्रकाश पाल, बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल, राम बाबू द्विवेदी, सतेन्द्र तुगाना, बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी उपेन्द्र बंधु, बीजेपी किसान मोर्चा मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी, बीजेपी किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी अतुल सिंह, सह प्रभारी अमित त्यागी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- प्रमोद तिवारी और BJP सांसद मारपीट मामला: 'बीजेपी सरकार में सरेआम दिया गया हिंसा को प्रोत्साहन': अखिलेश यादव

Last Updated :Sep 26, 2021, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.