ETV Bharat / state

सीएम का जबाव, पूछते हैं 'यूपी में का बा, अरे, यूपी में बाबा बा'

ो
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 11:05 PM IST

15:22 February 25

माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रखी. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूछते हैं यूपी में का बा, अरे यूपी में बाबा बा...उनके इस चुटकी भरे अंदाज पर सदन में ठहाके गूंज उठे.

इससे पहले बीती रात सदन की कार्यवाही 12 बजकर 17 मिनट तक चली. जिसमें 100 के आस-पास सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया. देर रात चर्चा के दौरान 18 वीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में अध्यक्ष के सहयोग के लिए डॉ मंजू सिवाच पंकज सिंह, मनीष असीजा, इंद्रजीत सरोज, राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया. देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया.

अखिलेश यादव ने अपने बयान में पिछले दिनों मुख्यमंत्री की ओर तंज कसा था उस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया. दोनों के बीच आज जमकर जुबानी जंग दिखी.

12:39 February 25

हमारी सरकार ने इंसेफ्लाइटिस से मौतों पर 96 प्रतिशत काबू पा लिया है. मैं प्रधानमंत्री को आभार कहूंगा, 11 से 12 मीटिंग होने जा रही है, उत्तर प्रदेश में. यह वह देश है, जिनका पचहत्तर प्रतिशत ट्रेड पर अधिकार है. भारत इस का नेतृत्व कर रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है. आगरा और लखनऊ में अतिथियों का जिस तरह से स्वागत हुआ वह अभिभूत थे. कोरोना के बावजूद कैसे भारत आगे बढ़ रहा है, यह लोगों ने देखा. विदेश से आए लोगों ने हमारी विकास यात्रा को देखा. आपको बोलने में भी संकोच होता है.

12:25 February 25

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा की स्थिति क्या थी. तमाम विद्यालय बंदी के कगार पर थे. मैं धन्यवाद दूंगा अपने सदस्यों को, जिन्होंने विद्यालयों को गोद लिया. आज ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आज लाखों विद्यालय दर्शनीय हो गए हैं. आज हम विद्यालयों में हर छात्र को बारह सौ रुपये हर छात्र के अभिभावक के खाते में सीधे दे रहे हैं. सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया. प्रदेश में योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. नेता विरोधी दल कह रहे थे कि कुछ अच्छे विश्वविद्यालय भी होने चाहिए. अब हमारे विश्वविद्यालय ही विश्वस्तरीय होंगे. लखनऊ और गोरखपुर तथा कानपुर कृषि विश्वविद्यालय को ऊंची नैक रैंकिंग प्राप्त हुई है. यह उत्तर प्रदेश की प्रगति है. कुछ लोग इस प्रगति का हिस्सा नहीं बनना चाहते. इसीलिए आलोचना करते हैं. वह स्थिति को बिगाड़ने की कोई स्थिति नहीं छोड़ते. पूछते हैं 'क्या बा उत्तर प्रदेश में, अरे, बाबा बा उत्तर प्रदेश में.'

12:22 February 25

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बुंदेलखंडी भाषा ने एक शब्द है 'भैया मेरे लड़कन को ताड़े रखेयो.' मतलब बच्चों को देखे रहना. लेकिन सपा कार्यालय में रामचरित मानस को लेकर किस तरह की चर्चा हो रही है. इस चौपाई का संदर्भ कब आता है, जब प्रभु श्रीराम समुद्र से अनुनय-विनय कर रहे थे. जब इस ग्रंथ की रचना हुई थी, तब महिलाओं की क्या स्थिति थी सब जानते थे. आप राम और कृष्ण की धरती को अपमानित कर रहे हैं. अटल जी ने कहा था 'रग-रग हिंदू मेरा परिचय...'.

12:08 February 25

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेशे यादव

शिवपाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको बार-बार छला जाता है. आपके अनुभव का लाभ नहीं लिया जाता. चाचा को भी अपने स्वाभिमान को बनाए रखना चाहिए. आपने आखिर क्यों उनका इतना अपमान किया. जब मैं शिवपाल जी को देखता हूं, तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आता है. जैसे ही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का माहौल शुरू हुआ, इसी समय में सपा ने एक नया शिगूफा शुरू किया राम चरितमानस को लेकर. जिस काल खंड में तुलसीदास जी ने यह ग्रंथ लिखा था, तब अकबर का उन्हें बुलावा आया था, तब उन्होंने कहा था कि हमारा तो एक ही राजा है 'राजा राम'. तुलसीदास जी ने समाज को एकजुट किया था मानस के माध्यम से. कुछ लोगों ने जिस तरह से रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया गया यदि वह किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो यह क्या माहौल है.

11:39 February 25

उन्होंने कहा कि यह जो पैंसीत लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, यह हमारी क्रेडिबिलिटी का सबसे बड़ा उदाहरण है. आप इनवेस्टर्स समिट कहां करते हैं, दिल्ली में. जो लोग यहां आना नहीं चाहते थे, वह निवेश क्या करेंगे. इन्हें उत्तर प्रदेश की आमदनी बढ़े इसकी चिंता नहीं. युवाओं को रोजगार मिले इसकी चिंता नहीं. यही तो इन्होंने किया है. प्रदेश में एक नया महाभारत रचने का अवसर ढूढ़ते रहते हैं. क्या विचित्र स्थिति है, कैसा भरमाने की कोशिश करते हैं. यहां पर एक नई चर्चा खेल के विषय में नेता विरोधी दल कर रहे थे. मैं तो अकेले ही आया हूं और अकेले ही जाना है. नेता विरोधी दल बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, तो उन्हें मौका दिया जा सकता है. हमने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. जब आप मुख्यमंत्री थे, तो जीरो पर कैच आउट हो गए थे. इनके समय में बहुत से खेल होते थे. खेल ही खेल होते थे. खाद्यान्न घोटाले का खेल, गोमती रिवर घोटाले का खेल, भर्ती घोटाले का खेल, चयन आयोगों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, मुजफ्फरनगर के दंगे में महोदय पत्रकार को जिंदा जला दिया गया था. यह भी एक खेल था. भूमाफिया का खेल होता था. एक और खेल चल रहा था आतंकियों पर चल रहे मुकदमे वापस लेने का खेल. यह खेल कहां तक लेकर जाएंगे.

11:36 February 25

इन सब बातों पर गौरव करने के बाद इसे नकार देना कहां तक उचित है. एक विचारक ने कहा था 'शक्ति देना तो आसान है, लेकिन बुद्धि देना कठिन है.' इसे सरल भाषा में कहें तो 'विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती.' महोदय वास्तम में यदि नेता विरोधा दल गुस्सा कम कर दें, तो वह प्रदेश को तो एकजुट नहीं कर पाए पर परिवार को एकजुट कर पाएंगे. जब हम उप्र की बात करते हैं, टीमवर्क की बात करते हैं. हमारे मंत्री दुनिया के सोलह देशों में गए. हमारे दूसरे मंत्रियों की टीम आठ देशों में गई. तब प्रदेश में निवेश का एक भारी-भरकम प्रस्ताव आया. प्रदेश को जाति और मजहब के नाम पर बांटा गया है. हम कहते हैं सबका साथ-सबका विकास.' हम रोजगार की बात करते हैं, यह जाति की बात करते हैं. हम किसान के विकास की बात करते हैं, यह जाति की बात करते हैं. हम परंपरागत उद्यम को बढ़ाने की बात करते हैं, यह जाति की बात करते हैं. जाति के नाम पर भी उन्होंने क्या किया है. यह कमाल सबने देखा होगा. अब देख लो हम क्यों जाति की बात करते हैं. 86 में 56 एसडीएम एक ही जाति के होते हैं इनकी सरकार में. उस समय युवाओं के साथ कैसा भेदभाव होता था. सभी आयोगों और पुलिस भर्ती में क्या होता था, सबको पता है.

11:26 February 25

उत्तर प्रदेश के विषय में जो परसेप्शन बना था आज वह बदल गया है. उसे स्वीकारने की जरूरत है. खाद्यान उत्पादन में उप्र आज देश में नंबर एक है. देश की कुल कृषि योग्य भूमि में 12 प्रतिशत हमारे पास है, लेकिन हम बीस प्रतिशत उत्पादन कर रहे हैं. गन्ना उत्पादन में उप्र एक नंबर पर है. उज्ज्वला योजना में रसोई गैस देने में हम एक नंबर पर हैं. श्रमिकों को भरण पोषण योजना का लाभ देने में हम नंबर एक हैं. औद्योगिक निवेश में हम नंबर एक राज्य हैं. सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज बनाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. सबसे ज्यादा शौचालय बनाने वाला पहला राज्य है. पीएम आवास योजना में गरीबों को बिना भेदभाव आवास दिए गए हैं.

11:24 February 25

सीएम योगी
सीएम योगी

भाषण देते हुए भावुक हुए मुख्यमंत्री. प्रदेश में माफिया पर जो कार्रवाई हुई है वह एक नजीर बनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग राज्यपाल का आदर नहीं कर सकते, उनसे यह उम्मीद करना कि वह आधी आबादी का आदर करेंगे. ऐसा ही गेस्ट हाउस कांड के समय देखा गया था. कहा गया था 'बच्चे हैं, गलती हो जाती है.' उन्होंने कहा कि जब हम लोग अभिभाषण पर चर्चा करते हैं, तब सरकार की भावी योजनाओं की चर्चा होती है. पूरे देश में यही होता है. यह परंपरा रही है. सहमति-असहमति पर सदन में चर्चा होती है. कौन ऐसा दल है जिसे सत्ता में रहने के मौका नहीं मिला. प्रदेश जिन बातों में नंबर एक स्थान प्राप्त किया, उन पर सभी प्रदेश वासियों को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए, लेकिन यदि कोई कहे कि उप्र अभी पिछड़ा है, यह इनकी मंशा को दिखाता है.

11:08 February 25

सीएम योगी
सीएम योगी

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू. प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे. सपा पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पेशेवर माफिया के सरपरस्त हैं. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है. जिस माफिया ने यह कृत्या किया है, वह बार-बार सपा से विधायक रहा है. 2004 में भी वह माफिया सांसद बना था. यह लोग चोरी और सीना जोरी वाला काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ वेल में आकर कर रहे नारेबाजी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. मुख्यमंत्री के बयान पर सपा ने विरोध शुरू किया. अखिलेश यादव ने कहा कि यह क्या भाषा है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण शुरू किया. उन्होंने सभी दलों के नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें महाकवि दिनकर की कुछ बातें याद आ रही हैं.

06:24 February 25

सीएम का जबाव, पूछते हैं 'यूपी में का बा, अरे, यूपी में बाबा बा'

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रखी. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई.

इससे पहले बीती रात सदन की कार्यवाही 12 बजकर 17 मिनट तक चली. जिसमें 100 के आस-पास सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया. देर रात चर्चा के दौरान 18 वीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में अध्यक्ष के सहयोग के लिए डॉ मंजू सिवाच पंकज सिंह, मनीष असीजा, इंद्रजीत सरोज, राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया. देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया.

15:22 February 25

माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रखी. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूछते हैं यूपी में का बा, अरे यूपी में बाबा बा...उनके इस चुटकी भरे अंदाज पर सदन में ठहाके गूंज उठे.

इससे पहले बीती रात सदन की कार्यवाही 12 बजकर 17 मिनट तक चली. जिसमें 100 के आस-पास सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया. देर रात चर्चा के दौरान 18 वीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में अध्यक्ष के सहयोग के लिए डॉ मंजू सिवाच पंकज सिंह, मनीष असीजा, इंद्रजीत सरोज, राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया. देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया.

अखिलेश यादव ने अपने बयान में पिछले दिनों मुख्यमंत्री की ओर तंज कसा था उस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया. दोनों के बीच आज जमकर जुबानी जंग दिखी.

12:39 February 25

हमारी सरकार ने इंसेफ्लाइटिस से मौतों पर 96 प्रतिशत काबू पा लिया है. मैं प्रधानमंत्री को आभार कहूंगा, 11 से 12 मीटिंग होने जा रही है, उत्तर प्रदेश में. यह वह देश है, जिनका पचहत्तर प्रतिशत ट्रेड पर अधिकार है. भारत इस का नेतृत्व कर रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है. आगरा और लखनऊ में अतिथियों का जिस तरह से स्वागत हुआ वह अभिभूत थे. कोरोना के बावजूद कैसे भारत आगे बढ़ रहा है, यह लोगों ने देखा. विदेश से आए लोगों ने हमारी विकास यात्रा को देखा. आपको बोलने में भी संकोच होता है.

12:25 February 25

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा की स्थिति क्या थी. तमाम विद्यालय बंदी के कगार पर थे. मैं धन्यवाद दूंगा अपने सदस्यों को, जिन्होंने विद्यालयों को गोद लिया. आज ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आज लाखों विद्यालय दर्शनीय हो गए हैं. आज हम विद्यालयों में हर छात्र को बारह सौ रुपये हर छात्र के अभिभावक के खाते में सीधे दे रहे हैं. सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया. प्रदेश में योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. नेता विरोधी दल कह रहे थे कि कुछ अच्छे विश्वविद्यालय भी होने चाहिए. अब हमारे विश्वविद्यालय ही विश्वस्तरीय होंगे. लखनऊ और गोरखपुर तथा कानपुर कृषि विश्वविद्यालय को ऊंची नैक रैंकिंग प्राप्त हुई है. यह उत्तर प्रदेश की प्रगति है. कुछ लोग इस प्रगति का हिस्सा नहीं बनना चाहते. इसीलिए आलोचना करते हैं. वह स्थिति को बिगाड़ने की कोई स्थिति नहीं छोड़ते. पूछते हैं 'क्या बा उत्तर प्रदेश में, अरे, बाबा बा उत्तर प्रदेश में.'

12:22 February 25

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बुंदेलखंडी भाषा ने एक शब्द है 'भैया मेरे लड़कन को ताड़े रखेयो.' मतलब बच्चों को देखे रहना. लेकिन सपा कार्यालय में रामचरित मानस को लेकर किस तरह की चर्चा हो रही है. इस चौपाई का संदर्भ कब आता है, जब प्रभु श्रीराम समुद्र से अनुनय-विनय कर रहे थे. जब इस ग्रंथ की रचना हुई थी, तब महिलाओं की क्या स्थिति थी सब जानते थे. आप राम और कृष्ण की धरती को अपमानित कर रहे हैं. अटल जी ने कहा था 'रग-रग हिंदू मेरा परिचय...'.

12:08 February 25

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेशे यादव

शिवपाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको बार-बार छला जाता है. आपके अनुभव का लाभ नहीं लिया जाता. चाचा को भी अपने स्वाभिमान को बनाए रखना चाहिए. आपने आखिर क्यों उनका इतना अपमान किया. जब मैं शिवपाल जी को देखता हूं, तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आता है. जैसे ही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का माहौल शुरू हुआ, इसी समय में सपा ने एक नया शिगूफा शुरू किया राम चरितमानस को लेकर. जिस काल खंड में तुलसीदास जी ने यह ग्रंथ लिखा था, तब अकबर का उन्हें बुलावा आया था, तब उन्होंने कहा था कि हमारा तो एक ही राजा है 'राजा राम'. तुलसीदास जी ने समाज को एकजुट किया था मानस के माध्यम से. कुछ लोगों ने जिस तरह से रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया गया यदि वह किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो यह क्या माहौल है.

11:39 February 25

उन्होंने कहा कि यह जो पैंसीत लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, यह हमारी क्रेडिबिलिटी का सबसे बड़ा उदाहरण है. आप इनवेस्टर्स समिट कहां करते हैं, दिल्ली में. जो लोग यहां आना नहीं चाहते थे, वह निवेश क्या करेंगे. इन्हें उत्तर प्रदेश की आमदनी बढ़े इसकी चिंता नहीं. युवाओं को रोजगार मिले इसकी चिंता नहीं. यही तो इन्होंने किया है. प्रदेश में एक नया महाभारत रचने का अवसर ढूढ़ते रहते हैं. क्या विचित्र स्थिति है, कैसा भरमाने की कोशिश करते हैं. यहां पर एक नई चर्चा खेल के विषय में नेता विरोधी दल कर रहे थे. मैं तो अकेले ही आया हूं और अकेले ही जाना है. नेता विरोधी दल बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, तो उन्हें मौका दिया जा सकता है. हमने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. जब आप मुख्यमंत्री थे, तो जीरो पर कैच आउट हो गए थे. इनके समय में बहुत से खेल होते थे. खेल ही खेल होते थे. खाद्यान्न घोटाले का खेल, गोमती रिवर घोटाले का खेल, भर्ती घोटाले का खेल, चयन आयोगों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, मुजफ्फरनगर के दंगे में महोदय पत्रकार को जिंदा जला दिया गया था. यह भी एक खेल था. भूमाफिया का खेल होता था. एक और खेल चल रहा था आतंकियों पर चल रहे मुकदमे वापस लेने का खेल. यह खेल कहां तक लेकर जाएंगे.

11:36 February 25

इन सब बातों पर गौरव करने के बाद इसे नकार देना कहां तक उचित है. एक विचारक ने कहा था 'शक्ति देना तो आसान है, लेकिन बुद्धि देना कठिन है.' इसे सरल भाषा में कहें तो 'विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती.' महोदय वास्तम में यदि नेता विरोधा दल गुस्सा कम कर दें, तो वह प्रदेश को तो एकजुट नहीं कर पाए पर परिवार को एकजुट कर पाएंगे. जब हम उप्र की बात करते हैं, टीमवर्क की बात करते हैं. हमारे मंत्री दुनिया के सोलह देशों में गए. हमारे दूसरे मंत्रियों की टीम आठ देशों में गई. तब प्रदेश में निवेश का एक भारी-भरकम प्रस्ताव आया. प्रदेश को जाति और मजहब के नाम पर बांटा गया है. हम कहते हैं सबका साथ-सबका विकास.' हम रोजगार की बात करते हैं, यह जाति की बात करते हैं. हम किसान के विकास की बात करते हैं, यह जाति की बात करते हैं. हम परंपरागत उद्यम को बढ़ाने की बात करते हैं, यह जाति की बात करते हैं. जाति के नाम पर भी उन्होंने क्या किया है. यह कमाल सबने देखा होगा. अब देख लो हम क्यों जाति की बात करते हैं. 86 में 56 एसडीएम एक ही जाति के होते हैं इनकी सरकार में. उस समय युवाओं के साथ कैसा भेदभाव होता था. सभी आयोगों और पुलिस भर्ती में क्या होता था, सबको पता है.

11:26 February 25

उत्तर प्रदेश के विषय में जो परसेप्शन बना था आज वह बदल गया है. उसे स्वीकारने की जरूरत है. खाद्यान उत्पादन में उप्र आज देश में नंबर एक है. देश की कुल कृषि योग्य भूमि में 12 प्रतिशत हमारे पास है, लेकिन हम बीस प्रतिशत उत्पादन कर रहे हैं. गन्ना उत्पादन में उप्र एक नंबर पर है. उज्ज्वला योजना में रसोई गैस देने में हम एक नंबर पर हैं. श्रमिकों को भरण पोषण योजना का लाभ देने में हम नंबर एक हैं. औद्योगिक निवेश में हम नंबर एक राज्य हैं. सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज बनाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. सबसे ज्यादा शौचालय बनाने वाला पहला राज्य है. पीएम आवास योजना में गरीबों को बिना भेदभाव आवास दिए गए हैं.

11:24 February 25

सीएम योगी
सीएम योगी

भाषण देते हुए भावुक हुए मुख्यमंत्री. प्रदेश में माफिया पर जो कार्रवाई हुई है वह एक नजीर बनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग राज्यपाल का आदर नहीं कर सकते, उनसे यह उम्मीद करना कि वह आधी आबादी का आदर करेंगे. ऐसा ही गेस्ट हाउस कांड के समय देखा गया था. कहा गया था 'बच्चे हैं, गलती हो जाती है.' उन्होंने कहा कि जब हम लोग अभिभाषण पर चर्चा करते हैं, तब सरकार की भावी योजनाओं की चर्चा होती है. पूरे देश में यही होता है. यह परंपरा रही है. सहमति-असहमति पर सदन में चर्चा होती है. कौन ऐसा दल है जिसे सत्ता में रहने के मौका नहीं मिला. प्रदेश जिन बातों में नंबर एक स्थान प्राप्त किया, उन पर सभी प्रदेश वासियों को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए, लेकिन यदि कोई कहे कि उप्र अभी पिछड़ा है, यह इनकी मंशा को दिखाता है.

11:08 February 25

सीएम योगी
सीएम योगी

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू. प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे. सपा पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पेशेवर माफिया के सरपरस्त हैं. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है. जिस माफिया ने यह कृत्या किया है, वह बार-बार सपा से विधायक रहा है. 2004 में भी वह माफिया सांसद बना था. यह लोग चोरी और सीना जोरी वाला काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ वेल में आकर कर रहे नारेबाजी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. मुख्यमंत्री के बयान पर सपा ने विरोध शुरू किया. अखिलेश यादव ने कहा कि यह क्या भाषा है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण शुरू किया. उन्होंने सभी दलों के नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें महाकवि दिनकर की कुछ बातें याद आ रही हैं.

06:24 February 25

सीएम का जबाव, पूछते हैं 'यूपी में का बा, अरे, यूपी में बाबा बा'

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रखी. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई.

इससे पहले बीती रात सदन की कार्यवाही 12 बजकर 17 मिनट तक चली. जिसमें 100 के आस-पास सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया. देर रात चर्चा के दौरान 18 वीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में अध्यक्ष के सहयोग के लिए डॉ मंजू सिवाच पंकज सिंह, मनीष असीजा, इंद्रजीत सरोज, राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया. देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया.

Last Updated : Feb 25, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.