लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी बात रखी. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूछते हैं यूपी में का बा, अरे यूपी में बाबा बा...उनके इस चुटकी भरे अंदाज पर सदन में ठहाके गूंज उठे.
इससे पहले बीती रात सदन की कार्यवाही 12 बजकर 17 मिनट तक चली. जिसमें 100 के आस-पास सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया. देर रात चर्चा के दौरान 18 वीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में अध्यक्ष के सहयोग के लिए डॉ मंजू सिवाच पंकज सिंह, मनीष असीजा, इंद्रजीत सरोज, राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया. देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया.
अखिलेश यादव ने अपने बयान में पिछले दिनों मुख्यमंत्री की ओर तंज कसा था उस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया. दोनों के बीच आज जमकर जुबानी जंग दिखी.