ETV Bharat / state

'आज UP में हर वर्ग सुरक्षित, पहले होता था दंगाइयों का राज' CM योगी का विपक्ष पर निशाना

author img

By

Published : May 29, 2022, 11:01 AM IST

Updated : May 29, 2022, 1:08 PM IST

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश की पहली कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में दंगाइयों का राज होता था, लेकिन आज यूपी में हर वर्ग सुरक्षित महसूस कर रहा है.

CM योगी.
CM योगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश की पहली कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में दंगाइयों का राज होता था, लेकिन आज यूपी में हर वर्ग सुरक्षित महसूस कर रहा है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को अटल बिहारी वाजपई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई. यहां पहले सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य द्वार समिति के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, उपाध्यक्ष विनय कटियार, सूर्य प्रताप शाही केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश की छवि खराब हुई थी. 5 में से 2 साल कोरोना प्रबंधन में बीत गए थे. जब दोबारा हमारी सरकार बनी, तब जनता ने बताया कि हमारी क्या छवि है. केंद्र की योजनाओं में उत्तर प्रदेश पीछे था. मगर अब 4 दर्जन योजनाओं में यूपी अग्रणी है. स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पाने के लिए यूपी अहम था.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति की बैठक.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति की बैठक.

सीएम योगी ने कहा कि आवास योजना के माध्यम से लोगों को स्वांवलंबी बनाया गया है. अनेक योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को लाभ मिला है. दो तिहाई से अधिक बहुमत का जनादेश मिला है. 2022 का जनादेश स्पष्ट संकेत करता है कि अगर आप ईमानदारी से जनता का काम करेंगे तो जनता भी आपके साथ मनोयोग से जुड़ेगी. महिलाओं ने भाजपा का साथ दिया. हमारी सरकार ने महिला सुरक्षा पर काम किया. जीवन और जीविका के बीच हमने कोरोना काल खंड में काम किया. हमें विधान परिषद में भी बहुमत है. यह पहली बार हुआ है. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं. लोक कल्याण संकल्प पत्र के 130 संकल्प में से 97 वादों के लिए 54 हजार करोड़ का बजट दे दिया गया है. हर परिवार के युवा को नौकरी मिलेगी. हर परिवार का परिवार कार्ड बनेगा. तीन जून को 75 हजार करोड़ की योजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा. हजारों युवा नौकरी पाएंगे. एक जिला एक उत्पाद योजना ने हमको एक्सपोर्ट हब बन गया है. आज चीन का निवेश यूपी में आ रहा है. यूपी देश में निवेश का सबसे बड़ा हब बनेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नमाज अब सड़कों पर नहीं होगी. नमाज मस्जिद में होगी. 70 हजार लाउड स्पीकर उतारे गए. 60 हजार लाउड स्पीकर की आवाज परिसर तक सीमित हैं. आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश सामने आ चुका है. आठ साल तक के कार्यक्रम की उपलब्धियों को हम लोगों तक ले जाएंगे. आपने विश्वनाथ धाम का लोकर्पण देखा है. एक लाख श्रद्धालु काशी आ रहे हैं. सभी तीर्थ नई अंगड़ाई ले रहे हैं. 2024 के लिए जमीन अभी से तैयार करनी होगी. इसके लिए हमारा लक्ष्य 75 सीटों का है.

भाजपा उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति की इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी. अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी. इस बैठक में उद्घाटन सत्र के अलावा एक सत्र में अब तक के कार्यक्रमों का ब्योरा रखा जाएगा. साथ-साथ ही 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए भी कार्यक्रम तय किए जाएंगे. पार्टी उन कार्यक्रमों-योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारकर जनता से जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास करेगी. बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्रीय मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं- चंपावत में CM योगी ने किया रोड शो, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए मांग रहे हैं वोट

Last Updated : May 29, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.