ETV Bharat / state

लखनऊ: रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे वाहनों के खिलाफ शुरू हुआ चेकिंग अभियान

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:44 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में वाहनों में अब रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे होने पर आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान शुरू किया है. परिवहन विभाग ने मंगलवार को ऐसे 37 वाहनों का चालान किया, जिनमें रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा था.

etv bharat
वाहनों के खिलाफ शुरू हुआ चेकिंग अभियान.

लखनऊ: सर्दियों के मौसम में अक्सर कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में पीछे वाले वाहन के टकराने की खबरें सामने आती हैं. इस तरह की दुर्घटनाओं में तमाम लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. इस तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने एसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान की चलाया है.

वाहनों के खिलाफ शुरू हुआ चेकिंग अभियान.

37 वाहनों का हुआ चालान

  • जिन वाहनों में अब रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होगा उन पर आरटीओ कार्यालय के अधिकारी चेकिंग के दौरान कड़ी कार्रवाई करेंगे.
  • 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक इस तरह के वाहनों के खिलाफ विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
  • लखनऊ में मंगलवार को पहले दिन चेकिंग अभियान चलाकर आरटीओ के प्रवर्तन दस्तों ने कुल 37 वाहनों का चालान किया.

वहीं अगर अभी तक अप्रैल से लेकर नवंबर तक के रेट्रो रिफ्लेक्टिव अभियान में कार्रवाई की बात की जाए तो प्रवर्तन दस्तों ने 700 वाहनों का चालान किया है. बावजूद इसके ट्रकों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे नजर नहीं आ रहे हैं और रात के अंधेरे में इसी तरह के ट्रक ही दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः वसीम रिजवी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी बधाई

ठंड के मौसम में अक्सर फॉग के चलते सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के चलते हादसे होते हैं. इनके खिलाफ परिवहन विभाग की तरफ से कार्रवाई भी की जाती है. अप्रैल से नवंबर तक करीब 700 वाहनों का रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के चलते चालान किया गया है. अब परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वाहनों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
- विदिशा सिंह, आरटीओ

Intro:रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान में हुआ 37 वाहनों का चालान

लखनऊ। सर्दियों के मौसम में अक्सर कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में पीछे वाले वाहन के टकराने की खबरें सामने आती है और इस तरह की दुर्घटनाओं में तमाम लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। सोमवार को बांदा में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बस के टकरा जाने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और इसकी वजह ट्रक में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का न लगा होना पाया गया। अक्सर इस तरह की दुर्घटनाओं में रेट्रो रिफ्लेक्टिव एक ही बड़ी वजह के रूप में सामने आया। अब एक बार फिर इस तरह की दुर्घटना हुई तो परिवहन विभाग एक बार फिर नींद से जागा है और ऐसे वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन दस्ते चेकिंग अभियान की कार्रवाई करने सड़क पर उतरे हैं।

Body:जिन वाहनों में अब रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होगा उन पर आरटीओ कार्यालय के अधिकारी चेकिंग के दौरान कड़ी कार्रवाई करेंगे। 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक इस तरह के वाहनों के खिलाफ विशेष तौर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ में मंगलवार को पहले दिन चेकिंग अभियान चलाकर आरटीओ के प्रवर्तन दस्तों ने कुल 37 वाहनों का चालान किया, वहीं अगर अभी तक अप्रैल से लेकर नवंबर तक के रेट्रो रिफ्लेक्टिव अभियान में कार्रवाई की बात की जाए तो प्रवर्तन दस्तों ने 700 वाहनों का चालान किया है। बावजूद इसके ट्रकों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे नजर नहीं आ रहे हैं और रात के अंधेरे में इसी तरह के ट्रक ही दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं। अब सवाल यह भी उठता है कि जब ट्रक आरटीओ कार्यालय में फिटनेस कराने आते हैं तो बगैर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिया जाता है।


Conclusion:बाइट: विदिशा सिंह: आरटीओ (एनफोर्समेंट)

ठंड के मौसम में अक्सर फॉग के चलते सड़क किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटनाएं होती हैं, ऐसे वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के चलते हादसे होते हैं। इनके खिलाफ परिवहन विभाग की तरफ से कार्रवाई भी की जाती है। अप्रैल से नवंबर तक करीब 700 वाहनों का रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के चलते चालान किया गया है। अब परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.