ETV Bharat / state

हापुड़ जासूसी मामला: NIA ने दो अभियुक्तों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 12:01 AM IST

एनआईए (NIA) ने मंगलवार को लखनऊ के विशेष न्यायालय में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले भारतीय जवान रहे व ISI एजेंट सौरभ शर्मा और अनस गितेली याकूब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

एनआईए
एनआईए

लखनऊ: एनआईए (NIA) ने मंगलवार को लखनऊ के विशेष न्यायालय में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले भारतीय सेना में तैनात रहे जवान व ISI एजेंट सौरभ शर्मा और अनस गितेली याकूब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनमें सौरभ हापुड़ में बहादुरगढ़ के बिहुनी का और अनस गुजरात में गोधरा के पंचमहल के रहने वाले हैं. आरोपी सौरभ ने पैसों के लिए सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजी थीं. एनआईए को दोनों आरोपियों के पास से टेरर फंडिंग का भी सबूत मिला था.

लखनऊ के एनआईए (NIA) थाने में सौरभ शर्मा तथा अनस गितेली याकूब के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया था. दोनों आरोपी को UP ATS ने जनवरी 2021 में गिरफ्तार किया था. सौरभ के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर में भी केस दर्ज है. सौरभ शर्मा 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. इसके बाद उसने मेडिकल कारणों से मई 2020 में सेना को छोड़ दिया था. इस दौरान उसके बैंक एकाउंट में विदेश से काफी रकम आई थी.

पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी लीक करने के एवज में ISI एजेंट से ली रकम
सौरभ शर्मा की पत्नी पूजा सिंह के एकाउंट में आईएसआई (ISI) एजेंट ने रकम भेजी थी. यूपी एटीएस (UP ATS) ने इस संबंध में तमाम साक्ष्य जुटाए हैं. जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) ने भारतीय सेना के अधिकारियों को उनके द्वारा संचालित 'नेहा शर्मा' नामक छद्म नाम की संस्था के जरिए लालच देकर प्रतिबंधित और गोपनीय जानकारी हासिल करने की साजिश रची थी. आरोपी सौरभ शर्मा, भारतीय सेना में एक सेवारत सिग्नलमैन होने के नाते, भारतीय सेना के दलों की तैनाती/स्थानांतरण, स्थान, ताकत और संरचना जैसी रणनीतिक और संवेदनशील जानकारी साझा करता था.

गंभीर और संवेदनशील जानकारी देने के लिए आरोपी सौरभ को पाकिस्तानी स्रोतों से और सह-आरोपी अनस याकूब गितेली से भी धन प्राप्त हुआ था. जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी सौरभ शर्मा को आरोपी अनस याकूब गितेली के बड़े भाई इमरान गितेली से भी फंड मिला था. उक्त मामले (विशाखापत्तनम जासूसी मामला) में NIA ने जांच कर NIA कोर्ट में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

जासूसी मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सौरभ शर्मा व अनस याकूब गीतली के खिलाफ एनआईए ने सोमवार को विशेष अदालत एनआईए के समक्ष चार्जशीट दाखिल की है. अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत ऑफिसियल सीक्रेट व यूएपीए के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.

पढ़ें- NIA ने मेरठ से हथियार तस्कर खालिस्तानी आतंकी को दबोचा, गैंग बनाकर वसूलते थे रंगदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.