ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को आएगी एयरपोर्ट जैसी फीलिंग, मॉडर्न बनाए जाएंगे रेलवे स्टेशन

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी में मंगलवाल को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे की तरफ से विभिन्न स्टेशनों पर कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने मंगलवार को चारबाग की सेकंड एंट्री और यार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद वह अयोध्या होते हुए बनारस इंस्पेक्शन करने निकले. चारबाग रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए रेलवे की तरफ से विभिन्न स्टेशनों पर कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'बड़े स्टेशनों को इस तरह तैयार किया जा रहा है, जिस तरह एयरपोर्ट होते हैं. यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़े रेलवे स्टेशनों पर आने के दौरान एयरपोर्ट जैसी फीलिंग आएगी.'




उन्होंने कहा कि 'चारबाग रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तर्ज पर संवारने का काम कराया जाएगा. अक्टूबर में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू होगा. इस दौरान ट्रेनों के संचालन भी प्रभावित होगा. उन्होंने बताया कि यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य का खाका तैयार किया जा रहा है. मंथन इस बात पर किया जा रहा है कि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम तेजी से कराया जा रहा है. सेकंड एंट्री के निर्माण का काम शुरू हो चुका है, शीघ्र ही वहां के पहले चरण का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि अभी वाराणसी जंक्शन पर काम चल रहा है. अगले तीन माह में यार्ड रीमॉडलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम प्रारंभ किया जाएगा. स्टेशनों को सजाने संवारने में पुरानी बिल्डिंग का कोई भी नुकसान नहीं होगा. आसपास की कॉलोनियों को खाली कराया जाएगा. उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, जिससे कार्य में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. लखनऊ और उत्तराखंड को सीधे जोड़े जाने वाली ट्रेन संचालित नहीं होने के सवाल पर महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि जल्द ही इस पर मंथन कर फैसला लिया जाएगा. वर्तमान में वाराणसी से देहरादून के लिए ट्रेन का संचालन होता है. अब लखनऊ से भी एक ट्रेन का संचालन किया जा सकता है.'

स्पेशल रैक से होगा मेमू का संचालन : पिछली बार के कोरोना काल के बाद से बंद हुई तमाम पैसेंजर ट्रेनों के अब तक बहाल न होने के सवाल पर उत्तर रेलवे के जीएम ने कहा कि मेमू ट्रेनों को फिर से स्पेशल रैक के साथ चलाया जाएगा, जितने भी रूटों पर मेमू ट्रेनें संचालित हो रही थीं, सभी को बहाल किया जाएगा. मेमू ट्रेनों के नए रैक तैयार हो रहे हैं, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. अभी तक मेमू के कोच में शौचालय की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब नए रैक में शौचालय की भी सुविधा होगी. नए कोच में डिस्प्ले भी होगा, जिस पर आने वाले स्टेशन की लोकेशन दिखती रहेगी.

लखनऊ को भी मिलेगी वंदे भारत! : लखनऊ से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि 'जैसे-जैसे वंदे भारत के कोच तैयार हो रहे हैं वैसे-वैसे सभी राज्यों को वंदे भारत उपलब्ध कराई जा रही है. लखनऊ को भी बंदे भारत जरूर मिलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन कब तक मिलेगी यह अभी नहीं बताया जा सकता. उन्होंने बताया कि अब वंदे भारत ट्रेनों में भी सीटिंग चेयर के अलावा स्लीपर के कोच लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्वदेशी है और इस तकनीकों को अपनाने के लिए दुनिया भर से डिमांड आ रही हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि मेड इन इंडिया की ट्रेन की मांग विश्व के अलग-अलग देश कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में 6 बच्चों के साथ सात दिन से भूखी-प्यासी कमरे में बंद थी मां, पुलिस ने किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.