ETV Bharat / state

Lucknow Metro: महिला का बैग छीनकर मैट्रो से भागने वाले स्नेचर की CCTV से हुई पहचान, स्टेशन पर उतरते ही पकड़ा

author img

By

Published : May 28, 2023, 9:22 PM IST

लखनऊ मेट्रो में लगे हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे की मदद से पुलिस ने एक चेन स्नैचर को दबोच लिया. नीली टी-शर्ट पहना आरोपी महिला की बैग लेकर मेट्रो में सवार होकर भाग रहा था.

हाई रेसोलुशन CCTV कैमरे
हाई रेसोलुशन CCTV कैमरे

लखनऊ: राजधानी में अक्सर चेन स्नैचर महिला की चेन छीनकर फरार होने जैसी खबरें सामने आती हैं. पुलिस में शिकायत के बाद भी पकड़ में नहीं आते हैं. इसी तरह रविवार को लखनऊ मेट्रों में एक चेन स्नेचर एक महिला की बैग लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मेट्रो में लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के नीचे खरीदारी कर रही एक महिला की चेन स्नेचर बैग छीनकर मेट्रो से फरार हुआ था. पीड़ित महिला मामले की जानकारी भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर को दी. महिला ने बताया कि उसकी बैग में सोने की बाली है.

स्टेशन कंट्रोलर ने आनन फानन में सारे स्टेशनों और 112 पर इसकी जानकारी दी. महिला की शिकायत पर लखनऊ मेट्रो के मुस्तैद स्टाफ ने सभी स्टेशन पर मौजूद पुलिसबलों को अलर्ट कर दिया. इसके बाद लखनऊ मेट्रो और पुलिस प्रशासन ने मिलकर अभियुक्त को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर दबोच लिया. चेन स्नैचर को पकड़ने में मेट्रो के चुस्त सुरक्षा स्टॉफ और स्टेशन कंट्रोलर की तत्परता के साथ ही स्टेशन परिसर और ट्रेन के अंदर लगे हाई रेसोलुशन CCTV कैमरे की सबसे बड़ी भूमिका रही. स्टेशन के कंट्रोल रूम से स्टेशन परिसर के साथ चलती ट्रेन के अंदर भी लगातार निगरानी की जाती है. आज इन्ही ट्रेन में लगे हाई रेसोलुशन CCTV कैमरे की सहायता से चोर की पहचान की गई. चेन स्नेचर जैसे ही दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर उतरा, पुलिस और मेट्रो सुरक्षा स्टाफ ने उसे पकड़ लिया.


यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो स्टॉफ और मेट्रो सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की तारीफ करते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो की हाइटेक तकनीक और हाई रेजोल्यूशेन पीटीजी सुरक्षा कैमरे से ट्रेनों के हर कोने पर सुरक्षा कैमरों की नजर रहती है. लखनऊ मेट्रो में सुरक्षा इतनी चाक-चौबंद है कि किसी भी वारदात को करने के तुरंत बाद अपराधी को पकड़ लिया जाता है. यही खासियतें मेट्रो को यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन बनाती है. इसी CCTV सरविलांस से मेट्रो में यात्रियों के छूटे सामान भी यात्रियों को लॉस्ट एंड फाउंड सेल से वापस कर दिया जाता है.


यह भी पढ़ें- तांत्रिक ने घर में सूंघकर सोने की अशरफियां होने का किया दावा और ठग लिए 4 लाख, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.