ETV Bharat / state

Cultural Events : शाहमीना शाह की दरगाह पर समाजसेवियों ने पेश की चादर, अदा की गई विशेष दुआ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 10:35 PM IST

राजधानी लखनऊ में चौक स्थित मखदूम शाहमीना शाह की दरगाह पर समाजसेवियों ने अकीदत के साथ चादर पेश की. इस दौरान मुल्क में भाईचारा, अमन चैन, सुख शांति और प्रदेश की खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई.

c
c

लखनऊ : चौक स्थित मखदूम शाहमीना शाह के पांच दिवसीय सालाना उर्स मुबारक के तीसरे दिन बाद नमाजे असर हजरत मखदूम शाहमीना शाह का कुल हुआ. उर्स में मुल्क में अमन व शांति व भाई चारा कायम रहने की दुआ की गई बाद नमाजे मगरिब अजमते मखदूम शाहमीना के उन्वान से एक जलसा शैख सगीर अली मिनाई मुन्ने मियां सज्जादा नशीन की सरपरस्ती और पीरजादा शेख शाकिर अली मिनाई बाबू भाई की सदारत में हुआ. इस अवसर पर खिताब करते हुए कारी अब्दुल हन्नान फहमी ने कहा कि हजरात मखाऊं शाहमीना शाह ने भेदभाव के अल्लाह के बंदों की खिदमत की आप ने अपनी खानकाह मे हमेशा लंगर का इंतज़ाम करते थे, ताकि आने वाले भूखा न लौटे आप ने हमेशा अमन व भाई चारा के पैगाम को आम किया. आज भी ये सिलसिला आप की दरगाह से जारी है. दरगाह में पीरजादा शेख नासिर अली मिनाई, पीरजादा शेख़ फाखिर अली, मिनाई खालिद हुसैन, मौलाना जाकिर मिनाई करि मोहम्मद अजमल ने अकीदतमंदों को जियारत कराई.

मोहम्मदी मिशन द्वारा जरूरतमंदों की गई मदद.
मोहम्मदी मिशन द्वारा जरूरतमंदों की गई मदद.

इस मौके पर दरगाह पर समाजसेवियों ने भी अकीदत की चादर पेश की और मुल्क में आपसी भाईचारा, अमन चैन, सुख शांति और प्रदेश की खुशहाली के लिए इज्तिमाई शक्ल में विशेष दुआ की. इस अवसर पर अजीज सिद्दीकी और अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद, होमियोपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आदर्श त्रिपाठी, परवेज अख़्तर, जितेंद्र कुमार खन्ना, शबाब नूर, सय्यद गुलाम हुसैन, जमील मलिक व मोहम्मद इकराम उर्फ गुड्डू, आरिफ़ मुकीम, रामबाबू, सुभाष चंद्र, इत्यादि मौजूद रहे. इन सबकी मौजूदगी में दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली राशिद अली मीनाई ने मजार शरीफ पर समाज के सभी वर्गों और पत्रकारों की खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ मांगी.

शाहमीना शाह की दरगाह पर समाजसेवियों ने पेश की चादर.
शाहमीना शाह की दरगाह पर समाजसेवियों ने पेश की चादर.

सज्जादा नशीन राशिद अली मिनाई ने बताया कि इस उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए श्रद्धालु मखदूम शाहमीना शाह बाबा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. रातभर सूफी कव्वाली होती है. इसी के साथ लंगर का आयोजन व वितरण भी किया जाता है. आबिद अली कुरैशी ने वेज बिरियानी और शीरमाल व रोटी वहां मौजूद जायरीनों को बांटी. इसके अलावा इस रूहानी महफिल में उस वक्त माहौल और सूफियाना हो गया जब वरिष्ठ समाजसेवी शहजादे कलीम ने अजमेर शरीफ से लाई (विशेष शमा) को सज्जादा नशीन राशिद अली मिनाई को भेंट किया. जिस शमा के लिए ये प्रचलित है. जिससे अजमेर शरीफ में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में शमा रोशन की जाती है, जिसको छू लेने भर से ही मन का अंधेरा दूर हो जाता और शांति महसूस होती है. इस अवसर पर सपा नेता, मो. यामीन शहरोज एजाज, तारिक, आदिल खान व ओवैस सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

खिदमत ए खल्क का सवाब कई गुना है : इकबाल हाशमी

मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली काजी ए शहर लखनऊ की सरपरस्ती में ऑल इंडिया मुहम्मदी मिशन के तत्वावधान में हज़रत मखदूम शाह मीना शाह रहमतुल्लाह के उर्स मुबारक मौके पर गरीब, बेसहारा परिवारों को वजीफा बांटा गया. ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इकबाल हाशमी ने कहा कि गरीबी के कारण ऐसे कई घर है जहां पर लोग खाने को तरसते हैं. ऐसे लोगों का ख्याल रखना हमारी जि़म्मेदारी है. उन्होंने कहा कि परेशान, यतीम, बेसहारा लोगों की खिदमत करना बेहतरीन इबादत है. ईश्वर की रचना की सेवा करना मानव नैतिकता का सर्वोच्च सार है. एक व्यक्ति जो अल्लाह के बंदो की खिदमत करता है, उसका मकाम बुलंद हो जाता है. सेवा अभियान काबिले तारीफ है. इस मौके पर डॉ. एहसानुल्लाह उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन, शेख शाकिर अली मिनाई उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन, सैयद अहमद नदीम महासचिव, एडवोकेट तारिक हाशमी संयुक्त सचिव, एडवोकेट राशिद मेराज कानूनी सलाहकार, हाफिज शकील निजा़मी खजांची, एडवोकेट फै़जा़न फरंगी महली आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चादर पेश कर मांगी गई मुल्क की तरक्की की दुआ

लखनऊ: पहली बार मनाया गया उर्स-ए-आला हजरत, हिंदू-मुस्लिमों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.