ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर गेस्ट हाउस मालिक और डिपार्टमेंटल स्टोर पर केस दर्ज

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:16 AM IST

राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर डिपार्टमेंटल स्टोर के तीन कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं, कानपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. कृष्णा नगर पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराकर आयोजकों और कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

कोविड प्रोटोकॉल
कोविड प्रोटोकॉल

लखनऊ: राजधानी में कोरोना प्रोटोकॉल व नाईट कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कानपुर रोड स्थित घई गेस्ट हाउस में हॉल का दरवाजा अंदर से बंद कर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. एक कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क लगाए मौजूद थे. मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराकर आयोजकों और कंपनी के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, दूसरी ओर गोमतीनगर इलाके में नाइट कर्फ्यू के दौरान डिपार्टमेंटल स्टोर खुला मिला. पुलिस ने डिपार्टमेंटल स्टोर पर मौजूद तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक कुमार राय के मुताबिक, देर शाम को दारोगा रविंद्र सिंह भदौरिया गस्त कर रहे थे. इस बीच उन्हें घई गेस्ट हाउस में कार्यक्रम में मानक से अधिक लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गेस्ट हाउस के हॉल का दरवाजा अंदर से बंद था. हाल खुलवाया गया तो अंदर 250 से अधिक लोग मौजूद थे. इस दौरान बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था.

पूछताछ में पता चला कि कार्यक्रम का आयोजन एक कंपनी के रोशन कुमार, सैयद चंचल हुसैन द्वारा कराया जा रहा है. यह सभी लोग स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्टर पर चर्चा कर रहे थे. मना करने पर कुछ लोगों ने विरोध किया तो थाने से पुलिस बल बुलवाकर सभी को शांत कराया गया. इसके बाद आयोजकों और कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, दूसरी ओर गोमतीनगर इलाके में कर्फ्यू के दौरान डिपार्टमेंटल स्टोर खुला मिला. पुलिस ने डिपार्टमेंटल स्टोर पर मौजूद तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फर्जी डिग्री के मामले में सुनवाई 3 फरवरी को

इंस्पेक्टर गोमती नगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, महिला दारोगा वंदना पांडे रात गस्त करते हुए विशाल खंड 1 पहुंचीं तो देखा कि रात 10 बजे के बाद एक डिपार्टमेंटल स्टोर खुला था. पुलिस के पहुंचते ही दुकान पर खरीदारी करने आए लोग भाग निकले. दुकान पर महिला सुषमा, राकेश और कुनाल सिंह मौजूद थे. नाइट कर्फ्यू के दौरान स्टोर खोलने के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके. तुरंत डिपार्टमेंटल स्टोर बंद कराकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.