ETV Bharat / state

लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर डीसीएम में घुसी कार, 3 छात्रों की मौत

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:58 AM IST

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद अंतर्गत पड़ने वाले कटौली गांव के करीब रविवार की देर रात एक स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनितंत्रित होकर दूसरी ओर से आ रहे डीसीएम से जा भिड़ी. इस घटना में कार के परचक्खे उड़ गए तो वहीं, हादसे की चपेट में आने से तीन छात्रों की मौत हो गई.

lucknow latest news  etv bharat up news  लखनऊ-हरदोई राजमार्ग  डीसीएम में घुसी कार  3 छात्रों की मौत  Car rams into DCM  Lucknow-Hardoi highway  3 students killed  लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी
lucknow latest news etv bharat up news लखनऊ-हरदोई राजमार्ग डीसीएम में घुसी कार 3 छात्रों की मौत Car rams into DCM Lucknow-Hardoi highway 3 students killed लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी

लखनऊ: लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद अंतर्गत पड़ने वाले कटौली गांव के करीब रविवार की देर रात एक स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनितंत्रित होकर दूसरी ओर से आ रहे डीसीएम से जा भिड़ी. इस घटना में कार के परचक्खे उड़ गए तो वहीं, हादसे की चपेट में आने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इधर, हादसे में जख्मी एक अन्य छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है. लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर बने बड़े गड्ढे के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसके बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है. ताजा मामला मलिहाबाद के कटौली गांव से लगे मार्ग का है, जहां एक स्विफ्ट कार गड्ढे में जाकर अनितंत्रित होकर डीसीएम में जा घुसी. जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी छात्र रामपुर बरेली से देर रात शादी समारोह से वापस आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी.

डीसीएम में घुसी कार
डीसीएम में घुसी कार

इसे भी पढ़ें - कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विवाद मामला, 3 लोगों को चाकू से गोदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया कि सभी छात्र लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र थे. मृतकों में अयान और अमान रामपुर बरेली के रहने वाले थे और अशरफ कानपुर का निवासी था. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी सैय्यद को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और वो लखनऊ का रहने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.