ETV Bharat / state

इस अपार्टमेंट की पार्किंग से बरामद हुई गैंगवार में इस्तेमाल कार

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:14 PM IST

लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए गैंगवार मामले में पुलिस ने एक कार और दो बाइक बरामद की है. पुलिस को शक है कि इसी वाहन से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अब जल्द पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

lucknow
गैंगवार में इस्तेमाल कार और बाइक बरामद

लखनऊ: विभूति खंड थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे कठौता चौराहे पर हुए गैंगवार में मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अजीत सिंह को बदमाशों ने लगभग 25 गोलियां मारी थी. लेकिन उस जगह पर 50 से अधिक गोलियों के चलने की बात सामने आ रही है. गोलियों की तड़तड़ाहट से आस-पास मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया था. जिसके बाद से पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच करने के दौरान पुलिस को कमता बस अड्डा पर से शूटरों की दो बाइकें मिली थी. जिसमें एक पर खून के निशान भी थे. तो वहीं देर रात पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा. पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. जिसे बदमाशों ने वारदात के वक्त इस्तेमाल किया था.

बदमाशों की बाइक और कार बरामद
गार्ड को चकमा देकर अंदर पहुंची कारअजीत सिंह के हत्याकांड में शामिल हुई कार जो सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी. उस लाल रंग की कार को पुलिस ने रोहतास प्लूमेरिया अपार्टमेंट से बरामद किया है. प्लूमेरिया अपार्टमेंट के गेट पर ही दो सुरक्षा गार्ड बैठते हैं. जो वाहन को चेक किये बगैर उसे अंदर नहीं जाने देते. लेकिन उन शूटरों ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने के साथ ही बगल में मौजूद इस अपार्टमेंट के जिम्मेदारों से निगाह बचाते हुए अंदर चली गई और पार्किंग में कार को खड़ा कर दिया था.

अपार्टमेंट के अंदर पहुंची कार
रोहतास अपार्टमेंट के जिम्मेदारों से मिली जानकारी के मुताबिक इस अपार्टमेंट के मेन गेट पर दो गार्ड बैठते हैं. जो पहले वाहन को चेक करते हैं. जिसके बाद मकान मालिक से बात करवाई जाती है. उसके बाद ही किसी भी वाहन को अपार्टमेंट के अंदर एंट्री दी जाती है. गैंगवार घटना में इस्तेमाल हुई इस कार का अपार्टमेंट से कोई भी मालिक नहीं बताया गया, न ही इस कार में अपार्टमेंट का टैग लगा है. अब इन सभी चीजों के बावजूद भी कार अपार्टमेंट के अंदर आ गई और बदमाश गाड़ी खड़ी कर फरार भी हो गए.

लापरवाही का मामला आया सामने
इस घटना की लगातार खबर दिखा रहा ईटीवी भारत जब विभूति खंड में मौजूद रोहतास प्लूमेरिया अपार्टमेंट पहुंचा, तो देखा गया कि गेट पर ही दो गार्ड बैठे हुए हैं. उसके बगल में एक ऑफिस है. जिसमें जिम्मेदार बैठकर सीसीटीवी से सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं. उनसे जब इस घटना पर बात की गई, तो उन्होंने बोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा यहां ऐसा कोई भी मामला नहीं है, जो भी जानकारी देनी थी पुलिस को दे दी गई है.

पुलिस के कब्जे में बाइक और कार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जो दो बाइक कमता बस अड्डे के पास मिली थी, उसमें एक आजमगढ़ की बताई जा रही है. उस पर खून के निशान भी मिले थे. तो वहीं अपार्टमेंट से बरामद कार में भी खून से निशान मिले हैं. लखनऊ पुलिस इस घटना का अब जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.