ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास किया प्रदर्शन, पुलिस ने लाठी भांजकर हटाया

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 11:10 AM IST

लखनऊ में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण घोटाले की बात करने वाले अभ्यर्थियों का जत्था बुधवार को फिर लखनऊ पहुंचा. बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम आवास कालिदास पहुंच कर प्रदर्शन किया. इसी बीच पुलिस ने लाठी फटकारते हुए अभ्यर्थियों को तितर-बितर करते हुए हटाया.

अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास किया प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास किया प्रदर्शन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम आवास कालिदास पहुंच कर प्रदर्शन किया. शिक्षक अभ्यर्थियों के सीएम आवास पहुंचने की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अभ्यर्थियों को घसीटते हुए सड़क से हटाने का प्रयास किया तो अभ्यर्थी सड़क पर ही लेट गए. इसी बीच पुलिस ने लाठी फटकारते हुए अभ्यर्थियों को तितर-बितर करते हुए हटाया.

सरकार पर लगाया शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर 5844 आरक्षण सीटों पर धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने राजधानी के अलग-अलग इलाको में प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है. अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर केंद्रीय ओबीसी आयोग तक की. लेकिन सभी के द्वारा अभ्यर्थियों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी का कहना है सरकार ने शिक्षक भर्ती में धांधली करते हुए आरक्षण सीटों को अन्य अभ्यर्थियों को दे दिया है. जिसको लेकर यह अभ्यर्थी हाईकोर्ट भी गए, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं माना है.

अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास किया प्रदर्शन

पुलिस और एलआईयू से हुई चूक
शिक्षक अभ्यर्थियों का सैकड़ों की संख्या में सीएम आवास के पास पहुंच कर प्रदर्शन करना पुलिस विभाग की एक बड़ी चूक की ओर इशारा कर रही है. क्योंकि हजरतगंज से लेकर सीएम आवास तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और तो और एलआईयू भी सक्रिय होने की बात कही जाती है. लेकिन उसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंच गए और पुलिस को कानों-कान इस बात की खबर तक नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें-अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, नियुक्ति करने की रखी मांग

इको गार्डन में अभ्यर्थियों का लिया जाएगा ज्ञापन
वहीं गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह का कहना है कि सुबह शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास पहुंच कर प्रदर्शन करने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को उस स्थान से हटाकर इको गार्डन भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने का स्थान इको गार्डन नियुक्त किया गया है. इको गार्डन पहुंच कर कोई न कोई अधिकारी इन अभ्यर्थियों का ज्ञापन लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.