ETV Bharat / state

UPPET 2021 : नौ लाख अभ्यर्थी नहीं जमा कर पाए फीस, आयोग ने दिया एक और मौका

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 2:45 AM IST

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)- 2021 के लिए यूपी में करीब 26.95 लाख युवाओं ने आवेदन किया है, लेकिन सोमवार शाम तक सिर्फ 17.66 लाख ही आवेदन फीस जमा कर पाए. आवेदन की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदकों को 25 जून तक फीस जमा करने का मौका दिया है.

UPPET 2021
UPPET 2021

लखनऊ : प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)- 2021 के लिए उत्तर प्रदेश में करीब 26.95 लाख युवाओं ने आवेदन किया है, लेकिन सोमवार शाम तक सिर्फ 17.66 लाख ही आवेदन फीस जमा कर पाए. आवेदन की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदकों को एक और मौका देने का फैसला लिया है. आयोग ने पंजीकरण कराने वाले आवेदकों को शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का आदेश जारी किया है.

इस वजह से नहीं हो पाए आवेदन

पंजीकृत अभ्यर्थियों और अंतिम रूप से आवेदन सबमिट कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या में काफी अंतर है. इस संबन्ध में एनआईसी की ओर से बताया गया कि यह अंतर विभिन्न बैंकों से आवेदन शुल्क के अंतरण में लगने वाले समय के कारण है. आयोग द्वारा इस प्रकरण पर समग्र रूप से विचार करते हुए और अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. सोमवार रात तक पंजीकरण कराने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो बैंक स्तर पर लगने वाले समय के कारण आवेदन शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं. उनको अतिरिक्त समय दिया जाएगा. ऐसे व्यक्ति 25 जून रात 12:00 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 28 जून ही रहेगी.

इसे भी पढ़ें- अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र



यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को दो घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी. प्रश्नों की संख्या 100 होगी. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेंगे. इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तर्क एवं तर्कशक्ति इन टॉपिक्स से पांच-पांच अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. सम सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण इन टॉपिक से 10-10 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.

इसका रखें ध्यान

आवेदन के बाद 60 से 90 दिन का समय लगेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 30 लाख तक आवेदन आ सकते हैं. ऐसे में परीक्षा का आयोजन सितंबर तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 185 रुपए, एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 95 रुपए निर्धारित किया गया है. वर्तमान में करीब 50 हजार पदों पर इसके माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.