ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सांसद संजय सिंह को भेजा अवमानना का नोटिस

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:39 PM IST

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में 'जल जीवन मिशन' में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और मिशन से जुड़े आला अफसरों ने मिलकर न सिर्फ करोड़ों का भ्रष्टाचार किया, बल्कि एक ऐसी कंपनी को करोड़ों का काम दिया, जो कई राज्यों में ब्लैक लिस्टेड की गई है. वहीं आरोपों को लेकर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने संजय सिंह को अवमानना का नोटिस भेजा है.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और सांसद संजय सिंह.
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और सांसद संजय सिंह.

लखनऊ: योगी सरकार के जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अवमानना का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर यदि सांसद संजय सिंह कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह से माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ वह न्यायालय में आपराधिक अवमानना के लिए मुकदमा दायर करेंगे.

अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल के जरिये भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि सांसद संजय सिंह ने 8 अगस्त को आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें 'जल जीवन मिशन' में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने के साथ-साथ योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह पर भी आरोप लगाए गए थे. यही नहीं सांसद संजय सिंह ने बाद में फेसबुक व ट्विटर पर भी इन आरोपों को दोहराया था.

नोटिस में कहा गया है कि जानबूझ कर पब्लिक डोमेन में इस प्रकार के झूठे आरोप लगाए गए हैं. इससे कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के सम्मान को ठेस पहुंची है. कहा गया कि वह 33 साल से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में हैं और उनका सम्मान है. इस प्रकार के आधारहीन आरोप को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कहा गया कि इस प्रकार का एक अन्य झूठा आरोप लगाने के कारण भाजपा विधायक अजय सिंह ने संजय सिंह के विरुद्ध हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है. नोटिस में संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का विस्तार से जवाब देते हुए कहा गया है कि यदि वह उन आधारहीन आरोपों को वापस नहीं लेते व माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते रविवार को यूपी में 'जल जीवन मिशन' में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर घोटाले का आरोप लगाया था. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार के जलकल विभाग में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते हुए यूपी के कई राज्यों में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कमीशन लेकर काम देने का आरोप लगाया था.

संजय सिंह ने मीडिया को बताया था कि 'जल जीवन मिशन' एक पवित्र मिशन है. पानी पिलाना पुण्य का काम है, लेकिन यूपी की योगी सरकार ने इसमें भी बड़ा घोटाला किया है. जल ही दोहन की तर्ज पर अपने मंत्रियों और अफसरों को इस योजना में भी लूट करने की खुली छूट दी थी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस पूरे मामले में CBI जांच की मांग करते हुए कहा था कि एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.

इसे भी पढ़ें:- पाइप घोटाला: MP संजय सिंह के खिलाफ BJP MLA ने दी तहरीर, कहा- मेरी और पार्टी की छवि खराब की

सांसद संजय सिंह के आरोपों के बाद जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि संजय सिंह ने सरकार और मेरे विभाग समेत मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, वह सत्य से परे हैं. विभाग का काम पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है. प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि हर घर को नल से पानी देंगे. अटल भूजल योजना समेत कई बड़ी योजना की घोषणा कर इसका शुभारंभ किया गया. मुझे इसकी जिम्मेदारी दी गई और हमने प्रदेश में प्रधानमंत्री के सपनों को आगे बढ़ाया है. हमने लोगों के घर तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया है, लेकिन कुछ लोग यह नहीं चाहते हैं कि लोगों के घर तक पानी पहुंचे.

वहीं बीते मंगलवार को बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अजय सिंह ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है. विधायक ने आरोप लगाया कि सांसद संजय सिंह ने गलत तरीके से नाम लेकर कूटरचित दस्तावेजों के साथ मीडिया को दिखाया है. इससे उनकी और उनकी पार्टी की छवि खराब की है. विधायक ने जल्द मुकदमा दर्ज कर सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.