ETV Bharat / state

लूलू माॅल के सामने बनेगा बस स्टॉपेज, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:32 PM IST

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लूलू मॉल (lulu mall) इन दिनों प्रदेश भर के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बड़ी संख्या में लूलू मॉल घूमने के लिए लोग आ रहे हैं. वहीं लूलू मॉल के सामने ही बस स्टॉपेज बनाने की भी तैयारी हो रही है.

बस स्टॉपेज
बस स्टॉपेज

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लूलू मॉल (lulu mall) इन दिनों प्रदेश भर के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बड़ी संख्या में लूलू मॉल घूमने के लिए लोग आ रहे हैं. दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी लाइनों के चलते अब लोग लूलू मॉल आने से पहले अपने वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के बारे में सोचने लगे हैं, जिससे वे जाम का हिस्सा न बनें. अब लूलू मॉल (lulu mall) के सामने ही बस स्टॉपेज बनाने की भी तैयारी हो रही है. जिससे यात्रियों को और ज्यादा सहूलियत मिलेगी.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि लूलू मॉल प्रबंधन ने मॉल के सामने बस स्टॉपेज बनाने को लेकर मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में यात्री लूलू मॉल (lulu mall) आ रहे हैं और इसके लिए सिटी बस का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. अगर मॉल के सामने ही सिटी बस के लिए स्टॉपेज बना दिया जाए तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. सिटी बस एमडी ने बताया कि इस मांग पर माॅल के सामने बस स्टॉप बनाया जाएगा. स्टॉपेज के लिए लूलू मॉल प्रबंधन जगह उपलब्ध कराएगा. उन्होंने बताया कि इस रूट पर चलने वाली सिटी बसों में यात्रियों की संख्या भी मॉल की ओपनिंग होने के बाद से काफी बढ़ी है. लोग लूलू मॉल तक जाने व अपने गंतव्य तक वापस आने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बस का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. लूलू मॉल के सामने स्टॉपेज बनने से निश्चित तौर पर यात्रियों की संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें : लखनऊ के कई क्षेत्र संचारी रोग की चपेट में, अस्पतालों में बढ़े मरीज
बता दें कि लूलू मॉल (lulu mall) उत्तर भारत का सबसे बड़ा माल है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का उद्घाटन किया था. यह मॉल तब और चर्चा में आया जब यहां पर नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर खूब विवाद गरमाया. नमाज पढ़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. इस मॉल को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जिससे सिटी बसों की आय में भी बढ़ोतरी होने लगी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.