ETV Bharat / state

मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो ने बताया शर्मनाक, ट्वीट कर कही यह बात

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 11:24 AM IST

शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मणिपुर हिंसा को लेकर ट्वीट किया है.

a
a

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मणिपुर हिंसा को लेकर पूरे देश में जारी राजनीति को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि 'इस मामले को जब सुप्रीम कोर्ट खुद ही संज्ञान ले चुका है, ऐसे में इस मामले को दबाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संसद में एक सार्थक चर्चा होने की जरूरत है, जबकि इस पर हो रही राजनीति पूरी तरह से गलत है. मायावती ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखी.

  • 1. मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा जो दरिन्दगी की गई वह अत्यन्त ही दुःखद, शर्मनाक तथा दिल को दहलाने वाली घटना है। राज्य व केन्द्र की सरकार को भी ऐसे आपराधिक तत्वों को इतनी सख़्त सज़ा दिलवानी चाहिए कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की आगे कहीं भी पुनरावृत्ति ना हो सके।

    — Mayawati (@Mayawati) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ज्ञात हो कि मणिपुर की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा विपक्ष भाजपा सरकार को घेरने में जुट गया है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने भी इस पूरी घटना पर चिंता जाहिर की है. इसके बाद भी कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल इस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं.

मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया शर्मनाक
मणिपुर की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया शर्मनाक


मायावती ने पूरी घटना को शर्मनाक व दुखद बताया : शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि 'मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा जो दरिन्दगी की गई वह अत्यन्त ही दुःखद, शर्मनाक तथा दिल को दहलाने वाली घटना है. राज्य व केन्द्र की सरकार को भी ऐसे आपराधिक तत्वों को इतनी सख़्त सज़ा दिलवानी चाहिए कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की आगे कहीं भी पुनरावृत्ति ना हो सके. लेकिन इस घटना को लेकर जो राजनीतिक की जा रही है वह अनुचित एवं चिंतनीय है. संसद में इस पर जरूर सार्थक चर्चा होनी चाहिए, जबकि इस घटना का मा. सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है, जिसे दबाया नहीं जा सकता है. अर्थात मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सभी को गंभीर होना जरूरी.'

यह भी पढ़ें : मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का दो महीने पुराना वीडियो वायरल, चार आरोपी गिरफ्तार, सीएम बोले- पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

यह भी पढ़ें : Bengal News : मणिपुर मुद्दे पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जमकर निकाली भड़ास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.