ETV Bharat / state

पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने आगे आए केंद्र सरकार : मायावती

author img

By

Published : May 29, 2023, 8:59 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार से पहलवान बेटियों को न्याय देने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से पहलवान बेटियों को न्याय देने की मांग की है. बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि 'इन बेटियों ने पहलवानी में देश का नाम रोशन किया है, ऐसे में केंद्र सरकार को इन्हें न्याय देना ही चाहिए. लगातार विपक्ष महिला पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. काफी समय से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना देकर कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. एक दिन पहले ही पुलिस ने जबरन सभी पहलवानों को वहां से हटा दिया है. अब मायावती ने ट्वीट कर सरकार से इन बेटियों को न्याय देने की वकालत की है.


  • विश्व कुश्ती में भारत का नाम रौशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियाँ कुश्ती फेडरेशन आफ इण्डिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं। इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।

    — Mayawati (@Mayawati) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है कि 'विश्व कुश्ती में भारत का नाम रोशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियां कुश्ती फेडरेशन ऑफ इण्डिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं. इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए. बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवानों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी न होने को लेकर पिछले काफी दिनों से महिला पहलवानों के साथ ही तमाम पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनके इस प्रदर्शन को लगातार विपक्ष के नेताओं का समर्थन भी हासिल था. कल संसद भवन के उद्घाटन से पहले पुलिस ने जबरन जंतर मंतर से पहलवानों को हटा दिया. इस दौरान पुलिस और पहलवानों में धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और यह स्थान खाली करा दिया.



तमाम विपक्षी नेताओं का समर्थन : पहलवानों के धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता जिनमें राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके कई मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और अन्य पार्टियों के नेता समर्थन देने पहुंचे थे. किसान नेता राकेश टिकैत भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे थे. लगातार बयानों के जरिए केंद्र सरकार पर विपक्षी दल पहलवानों के समर्थन को लेकर हमलावर हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.