ETV Bharat / state

जीजा ने साले पर 32 लाख रुपए गायब करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:11 PM IST

राजधानी के गोमती नगर के रहने वाले एक युवक के घर में अलमारी में रखे 32 लाख रुपए गायब हो गए. युवक ने अपने सगे साले पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर के रहने वाले एक युवक के घर में अलमारी में रखे 32 लाख रुपए गायब हो गए. युवक ने अपने सगे साले पर पैसे चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को बताया कि उसका साला अपने बेटे का इलाज कराने के लिए उसके घर पर आकर रुका था और फिर चला गया. उसी दौरान उसके लाकर से पैसे गायब हुए. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि विनयखंड गोमती नगर के रहने वाले जितेंद्र उपाध्याय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले करीब 13 साल से किराए के मकान पर सपरिवार रहते हैं. उनका आरोप है कि मेरा साला प्रभु नारायण उपाध्याय 15 नवंबर को सपरिवार अपने बेटे को पीजीआई लखनऊ में डॉक्टर को दिखाने आया था. 20 नवंबर को वापस चला गया था. इसके बाद 18 नवंबर को उसकी पत्नी की पुण्यतिथि थी. उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु 18 नवंबर 2006 में कैंसर के चलते हो गई थी. इस दौरान मैने कमरे में रखी अलमारी से कुछ रुपए निकाले थे. 17 नवंबर को भी अलमारी में रुपए रखे थे. 30 नवंबर को सुबह 10:00 बजे सूचना मिली कि मेरे चाचा की बीमारी में मृत्यु हो गई है. इस दौरान अलमारी खोलने पर देखा तो 32 लाख रुपए गायब थे. मैंने बाद में अपने साले से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पीड़ित ने साले प्रभु नारायण उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.


गोमती नगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा (Gomti Nagar police station in charge Dinesh Chandra) ने बताया कि गोमती नगर के रहने वाले एक युवक ने अपने साले पर अलमारी में रखे 32 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पीड़ित के साले पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने 74 साल के अभियुक्त को 5 साल की सजा सुनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.