ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पतालों में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम को दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:20 PM IST

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर सीएओ और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को लखनऊ के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सीएमओ, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संस्थान के निदेशकों को मरीज और उनके परिजनों को ठंड से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है. रात में ठंड का प्रकोप और बढ़ जाता है. सरकारी अस्पताल और मेडिकल संस्थानों में मरीजों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाए. कंबल से लेकर ब्लोवर तक की व्यवस्था दुरुस्त की जाए. अस्पताल के बाहर अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाए. स्थायी रैन बसेरे की भी कमियां दूर की जाए. अस्पताल प्रशासन व नगर निगम मिलकर अलाव के इंतजाम करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भर्ती मरीजों को उनकी मांग के अनुसार दो या इससे अधिक कंबल मुहैया कराए जाए. वार्डों में ब्लोवर के इंतजाम किए जाए. जच्चा-बच्चा वार्ड में ठंड से बचाव के खास इंतजाम किए जाए. अगर किसी वार्ड में खिड़की-दरवाजे टूटे हैं तो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए. उन्होंने कहा कि मरीजों को हर बार धुले कंबल ही मुहैया कराए जाए. एक मरीज का इस्तेमाल कंबल तुरंत धुलाई या अच्छी तरह से विसंक्रमित करने के बाद ही दूसरे को दें. इससे एक से दूसरे मरीज में संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.

मंत्री ने कहा कि मरीजों के परिजनों के लिए अलाव का इंतजाम करें. अस्पताल प्रशासन नगर निगम की मदद से ये संसाधन जुटा सकती है. अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाए. उसमें गद्दे की भी व्यवस्था की जाए. ताकि परिजनों को ठहरने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने चार आधुनिक मशीनों का उद्घाटन किया, दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.