ETV Bharat / state

युवती ने तोड़ी दोस्ती तो बॉयफ्रेंड ने आपत्तिजनक फोटो कर दी वायरल, FIR दर्ज

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:50 PM IST

लखनऊ में युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर दिया, तो युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करदी. पुलिस ने युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: जनपद में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की बुरी आदतों से तंग आकर उससे बात करना बन्द कर दिया तो गुस्साए युवक ने युवती की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक फोटो तैयार कर उसे वाट्सएप पर वायरल कर दिया. इससे आजिज आकर युवती ने ठाकुरगंज कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मल्लाहीटोला निवासी 20 वर्षीय युवती के मुताबिक चारबाग निवासी आकाश कुमार को वह कुछ वक्त से जानती है. आकाश की संगत सही नहीं होने के कारण युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया. यह बात आकाश को पसंद नहीं आई. आकाश ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी नम्बर बदल कर कॉल करता है. एक नम्बर को ब्लैकलिस्ट करने पर नए नम्बर से मैसेज और फोन करता है. आकाश ने युवती की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक फोटो तैयार कर ली. इसके बाद इन्हें कुछ परिचितों के वाट्सएप पर भेज दिया. पीड़िता के मुताबिक आकाश को समझाने पर वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने शुक्रवार को ठाकुरगंज कोतवाली में आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर दिया. इस पर बॉयफ्रेंड ने युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्जकर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं: किशोरी के साथ 35 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

यह भी पढे़ं: नाम बदलकर की युवती से दोस्ती, फिर बनाया धर्मपरिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार

यह भी पढे़ं: चाकू दिखाकर तीसरी कक्षा की छात्रा से रेप करने वाले दोषी को 20 साल कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.