ETV Bharat / state

रक्तदान और प्लेटलेट्स दान करने के क्या हैं फायदे, अस्पताल कर्मचारी भी दान के लिए आ रहे आगे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 3:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Blood Donation : केजीएमयू के ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग में आयोजित प्लेटलेट्स रजिस्ट्री शिविर में प्लेटलेट्स दान के लाभ बदाए गए. साथ ही केजीएमयू फैकल्टी ने भी प्लेटलेट्स दान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.

लखनऊ : चिकित्सीय क्षेत्र में कार्य करने वाले जब स्वयं स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं तो आम जनमानस भी ज्यादा जागरूक और उत्प्रेरित होते हैं. इसी के तहत केजीएमयू के ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने प्लेटलेट्स रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया, जिसकी काफी प्रशंसा की जा रही है. स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोग जागरूक हुए हैं. लेकिन, प्लेटलेट्स दान के लिए लोगों में अभी जागरूकता कमी है.

कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनमानस को प्लेटलेट्स दान करने के लिए जागरूक किए जाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने शिविर में प्लेटलेट्स रजिस्ट्री एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले फैकल्टीगणों, कर्मचारीगणों, एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स की प्रशंसा की.

उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स दान सप्ताह में एक बार किया जा सकता है और इससे कोई दिक्कत भी नहीं होती है. प्लेटलेट्स रजिस्ट्री से कैंसर डेंगू एवं ऑर्गन ट्रांसप्लान्ट के मरीजों को काफी मदद एवं लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि एक यूनिट सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूज करने से काफी मात्रा में रोगी की प्लेटलेट्स बढ़ जाती हैं.

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की संयोजक केजीएमयू की ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तुलिका चन्द्रा ने बताया कि अभी तक लगभग 6000 से अधिक "प्लेटलेट्स दाताओं" की रजिस्ट्री की जा चुकी है. किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के फैकल्टीगणों, कर्मचारीगणों, एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा प्लेटलेट्स दान के लिए रजिस्ट्री कराने से मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स में मदद मिल सकेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने आजकल डेंगू के समय प्रतिदिन 200 से 250 यूनिट्स प्लेटलेट्स सप्लाई की जा रही है और केजीएमयू लखनऊ एकमात्र सरकारी संस्थान का ब्लड बैंक है, जिसमें 24 घण्टे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की प्रक्रिया हो रही है. इस मौके पर डॉ. आशुतोष सिंह, एडिशनल प्रोफेसर, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, लखनऊ, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. शालिनी कौशल, डॉ. विजय कुमार शाक्य मौजूद रहें.

फिजियोलॉजी विभाग ने मनाया 112वां स्थापना दिवसः केजीएमयू के फिजियोलॉजी विभाग ने गुरुवार को अपना 112 वहां स्थापना दिवस समारोह मनाया. इस दौरान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नरसिंह वर्मा मौजूद रहें. पद्मश्री प्रो. कार्यक्रम में शशांक जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें. उन्होंने "मन, शरीर, चिकित्सा- नींद और जीवनशैली का प्रभाव, प्राचीन और आधुनिक चिकित्सा" विषय पर भाषण दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने की. इस दौरान विभाग की बड़ी उपलब्धियां के बारे में भी बताया गया.

डॉ. नबीला निशात और डॉ. सुषमा स्वराज को सर्वश्रेष्ठ पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट के लिए प्रोफेसर एसके सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ. सुषमा स्वराज को सर्वश्रेष्ठ पीजी थीसिस के लिए जीएस टंडन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को 250 से अधिक छात्रों और निवासियों ने देखा. सेवानिवृत्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इसके अलावा, शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः Risk of Viral Fever : गर्भावस्था में वायरल फीवर से बढ़ जाता है मिसकैरेज का खतरा, ये सावधानी बरतनीं जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.