ETV Bharat / state

सरकारी मशीनरी से कराया गया ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा, जनादेश का अपमान: अखिलेश यादव

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:00 PM IST

सपा सुप्रीमो अखिलेख यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया गया. चुनाव में हो रही धांधली का विरोध करने पर उत्पीड़न किया जा रहा है. सभी कागजात पूरे होने पर भी मतदान से वंचित करते हुए धमकी दी गई.

सरकारी मशीनरी से कराया गया ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा, जनादेश का अपमान: अखिलेश यादव
सरकारी मशीनरी से कराया गया ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा, जनादेश का अपमान: अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव के परिणामों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्लाॅक पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी से ब्लाॅक प्रमुख पदों पर जबरन कब्जा किया जाना जनादेश का अपमान है. लोकतंत्र और संविधान में भाजपा सरकार की कोई आस्था नहीं है. सत्ता के सहयोग से भाजपा ने अपने पक्ष में मतदान कराया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया गया. चुनाव में हो रही धांधली का विरोध करने पर उत्पीड़न किया जा रहा है. सभी कागजात पूरे होने पर भी मतदान से वंचित करते हुए धमकी दी गई.

बस्ती समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के घर छापा मारा गया. उन्नाव में सीडीओ ने पत्रकारों को बेरहमी से पीटा. इटावा में पुलिस के अधिकारी को भाजपाइयों ने ही पीट दिया. संत कबीरनगर में अंत्येष्टि के लिए अपने पिता का शव ले जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा, चुने गए 635 ब्लॉक प्रमुख

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश को भाजपा ने युद्धभूमि में तब्दील कर दिया. यूपी की साख को खराब करने की जिम्मेदार भाजपा सरकार है. प्रतापगढ़ के विकासखण्ड आसपुर-देवसरा, गोरखपुर के बेलाघाट, हमीरपुर के विकासखंड थरूआ सुमेरपुर, शाहजहांपुर के तिलहर ब्लाक, कौशाम्बी के विकासखण्ड मंझनपुर, चित्रकूट के ब्लाॅक कर्वी, मानिकपुर व पहाड़ी, कानपुर के विकासखंड भीतरगांव, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, औरैया, अमरोहा के जोया ब्लाॅक, चंदौली, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना, बाराबंकी के मसौली ब्लाॅक, फिरोजाबाद, अयोध्या, बहराइच, अलीगढ़, सहारनपुर, जौनपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का पुलिसिया उत्पीड़न हुआ है.

उन्होंने कहा कि औरैया में जिलाधिकारी द्वारा वोटरों के साथ बलपूर्वक हेल्पर बनाकर चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित किया गया है. बलिया में भाजपा विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी से जनता में रोष है. जहां एक ओर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र एवं मतदान के लिए पहचान पत्र होने के बाद भी वोट नहीं देने दिया गया, वहीं भाजपा प्रत्याशी को गलत तरीके से फर्जी आईडी से मतदान कराया गया.

उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के अधिकारी सरकार के दरबारी की भूमिका निभाते रहे हैं. सत्ता के इशारे पर जबरन सहायक लगाए गए. सपा मुखिया ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन और राज्य के विभिन्न ब्लाॅकों में हो रही धांधली की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को भाजपा ने बंधक बनाया है. जनता भाजपाइयों की अराजकता एवं हिंसा से त्रस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.