ETV Bharat / state

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : May 10, 2021, 9:15 PM IST

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और लाखों की नकदी बरामद की गई है.

ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद

लखनऊ : ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले शातिर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को की गई कार्रवाई में आरोपी के पास से भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और लाखों की नकदी बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- 20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान

हफ्ते भर में वसूलता था 40 हजार रुपये

मामला लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के पुराना किला चौकी क्षेत्र में बने प्रेरणा केंद्र पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर अवैध रूप से बेचने वाला है. पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में रहने वाले सुभाष चंद्रा नाम के युवक को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

शातिर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह रायबरेली रोड स्थित मैट्रिक हेल्थ केयर सेंटर में प्रोपराइटर के पद पर कार्यरत है. बताया कि वह 30-35 हजार की कीमत वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंदों को 30 से 40 हजार प्रति सप्ताह के हिसाब से किराए पर देने का काम करता है. वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत रखने वालों से इतने ही रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर पहले ही जमा करा लेता था. वह इसी प्रकार ऑक्सीजन सिलेंडर भी 30 से 35 हजार की कीमत पर ब्लैक में बेच देता था.

बरामद हुए 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हुसैनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि शातिर सुभाष चंद्रा की गिरफ्तारी के दौरान उसके वाहन की चेकिंग की गई. इसमें 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 ऑक्सीजन मास्क और रसीद बुक बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पूर्व में तकरीबन 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किराए पर दे रखे हैं. आरोपी के ऑफिस की तलाशी ली गयी तो वहां भी 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि मौके पर आरोपी के पास से 2.4 लाख की नकदी भी बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.