ETV Bharat / state

बीजेपी की बड़ी नेता की पैरोकारी से बचे चारबाग के अवैध होटल कारोबारी, अब हर तरफ मौत के सरायघर

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 1:46 PM IST

दावा किया जा रहा है कि भाजपा की एक बड़ी नेता की पैरोकारी से चारबाग के अवैध कारोबारी बचे हुए हैं. 19 जून 2018 को जब चारबाग के होटल विराट इंटरनेशनल और होटल एसजेएस में आग लगी थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण चारबाग के अवैध उपयोग के खिलाफ एक्शन की तैयारी में था, लेकिन तत्कालीन कैबिनेट मिनिस्टर और बीजेपी की एक वरिष्ठ महिला नेता के दबाव के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई रोक दी थी.

लखनऊ में होटल में लगी आग.
लखनऊ में होटल में लगी आग.

लखनऊ: भाजपा की एक बड़ी नेता की पैरोकारी से चारबाग के अवैध कारोबारी बच गए हैं. चारबाग के अग्निकांड के बाद भाजपा की नेता ने एलडीए में होटल कारोबारियों के खिलाफ नोटिस दिए जाने का विरोध किया था. जिसकी वजह से 2018 में हुए अग्निकांड के बावजूद होटलों के खिलाफ कार्रवाई न करने का बहाना मिल गया था. कड़े एक्शन रुक गए थे. इसी वजह से चारबाग से लेकर गोमती नगर तक अवैध होटल बढ़ते जा रहे हैं. गोमती नगर का हर चौथा मकान एक गेस्ट हाउस में तब्दील होता जा रहा है. सभी ओयो की सेवा ले रहे हैं. होटल निर्माण ज्यादातर आवासीय नक्शे पर किए जा रहे हैं. जिसके चलते लखनऊ अवैध होटलों का गढ़ बनता जा रहा है और यही वजह है कि फायर एक्सीडेंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार को लगी भीषण आग में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है.

दरअसल, 19 जून 2018 को जब चारबाग के होटल विराट इंटरनेशनल और होटल एसजेएस में आग लगी थी और इस वजह से 7 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से चारबाग के अवैध उपयोग के खिलाफ एक्शन शुरू किया गया था. 100 से अधिक होटलों को नोटिस देकर उनसे कारोबार बंद करने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद होटल कारोबारी लखनऊ विकास प्राधिकरण में पहुंच थे तब तत्कालीन कैबिनेट मिनिस्टर और भारतीय जनता पार्टी की एक वरिष्ठ महिला नेता के दबाव के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई रोक दी थी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलडीए लगातार कार्रवाई कर रहा था मगर इस बीच में भाजपा की महिला नेता ने अफसरों पर इतना उच्चस्तरीय दबाव डलवाया की चारबाग में पूरी कार्रवाई रोक दी गई. चारबाग में एक्शन रुकने की देर थी जिसका असर पूरे शहर पर पड़ा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को मौका मिला और शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध होटलों की बाढ़ आ गई.

ओयो और त्रिवागो जैसे स्टार्ट अप ने अवैध होटलों को दिया बढ़ावा
शहर के अलग-अलग इलाकों में ओयो और त्रिवागो जैसे स्टार्ट अप ने अवैध होटलों को बहुत बढ़ावा दिया. दोनों एप्लीकेशन होटलों को ग्राहक उपलब्ध करा रहे हैं. मगर मजे की बात यह है कि उनकी वैधता को नहीं जांच रहे हैं. न ही फायर एनओसी संबंधित जानकारियां ले रहे हैं. गोमती नगर महानगर निराला नगर कानपुर रोड रायबरेली रोड वृंदावन कॉलोनी हजरतगंज ठाकुरगंज हरदोई रोड सीतापुर रोड कोई ऐसा ही इलाका नहीं है. जहां ओयो होटलों की बाढ़ ना हो.

1000 स्क्वायर फीट से लेकर 4000 स्क्वायर फीट तक जमीन पर आवासीय नक्शा पास कराकर बने मकानों को होटलों का रूप दे दिया गया है. होटल लेवाना सुइट्स और होटल लेवाना इन दोनों ही आवासीय नक्शा पास करा कर बनाए गए हैं. इसी तरह चारबाग के होटल विराट इंटरनेशनल और एसजेएस मैं भी आवासीय नक्शा पास कराकर होटल का निर्माण किया गया था.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि सारे होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. अगले 1 महीने में ऐसे होटलों को बंद सील या ध्वस्त कराया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ लेवाना होटल अग्निकांड: फायर ब्रिगेड की स्पेशल टीम पहुंची, आरोपियों को आज भेजा जाएगा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.