ETV Bharat / state

पसमांदा मुस्लिम समाज के 300 नेताओं को निकाय चुनाव में मौका देगी भाजपा

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 6:15 PM IST

भाजपा 300 पसंमादा मुस्लिम नेताओं को इस बार नगर निकाय चुनाव में मौका देगी. आखिर इसके पीछे क्या है पार्टी की रणनीति चलिए जानते हैं.

Etv bharat
्नं्

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (BJP) पसमांदा मुस्लिम (pasmada muslim) समाज से इस बार निकाय चुनाव (municipal elections 2022) में 300 नए नेताओं को चुनाव लड़ाएगी. पार्टी ने तय कर लिया है कि बड़े वोट बैंक पर कब्जा पाने के लिए इस समाज के बीच के नए नेताओं को खड़ा करना होगा. शायद यही वजह है कि मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर पसमांदा समाज के उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी. इससे भाजपा को न केवल अधिक सीटें मिलने की आस है बल्कि इस समाज के बीच अपना वोट बढ़ने की भी उम्मीद है.

दरअसल भाजपा की नजर मुसलमानों की लगभग 90 फीसदी पसमांदा आबादी पर है. पसमांदा समाज में अंसारी, सैफी, सलमानी, धोबी, नाई, मंसूरी, बुनकर, धुनिया, रंगरेज, राइन, घोसी, कुरैशी, नाइक, अल्वी, कासगर, इदरीसी, फकीर, गुजर, लोहार आदि मुसलमान आते हैं. इन्हें एक तरह से पिछड़ा और गरीब तबका माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार अपनी योजनाओं के माध्यम से इसी तबके को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

यह बोले राजनीतिक विशेषज्ञ.


सात माह पहले प्रदेश में जब योगी सरकार का गठन हुआ था तब पार्टी ने परंपरा तोड़कर पसमांदा समाज के दानिश आजाद को मंत्री बनाया. आम तौर पर भाजपा में शिया समुदाय के नेताओं को मंत्रिपद आदि के लिए प्रमुखता दिए जाने की परंपरा रही है. दानिश आजाद को जब मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई तब उस समय वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे. बाद में पार्टी ने उन्हें विधान परिषद भेजा. कई लोगों को सरकार का यह फैसला चौकाने वाला लगा. हालांकि भाजपा कोई भी फैसला कभी यूं ही नहीं करती है. उसके पीछे सोची-समझी रणनीति होती है. हर विधानसभा क्षेत्र में दस हजार पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने का भाजपा का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं है. इस समाज में पार्टी ने पहले से ही पैठ बना रखी है. उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में तीन चौथाई मुसलमान पसमांदा समाज से ही हैं.



हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग किया था. इसके अलावा पसमांदा समाज सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. इन दोनों कार्यक्रमों में यह तय हुआ था कि भारतीय जनता पार्टी इस बार मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन सीटों पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाया जाएगा. इस बात की तस्दीक भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी सलिल विश्नोई ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा के अच्छे मुसलमान प्रतिनिधियों को ही मुस्लिम बाहुल्य वार्डों से चुनाव लड़ाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर भाजपा की पहली पसंद पसमांदा समाज के उम्मीदवार ही होंगे. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने इस बारे में बताया कि पिछले सात आठ महीने से भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मुस्लिम समाज पर काम कर रही है. यह वर्ग वह है जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जबरदस्त लाभ ले रहा है और कहीं ना कहीं सरकार की नीतियों से प्रभावित नजर आता है. भाजपा इस वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देकर एक नया वोट बैंक तैयार करना चाहती है.

ये भी पढ़ेंः कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल

Last Updated :Oct 26, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.