ETV Bharat / state

भाजपा ने बताया समाज के सभी वर्गों के मुफीद है बजट-2021

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 10:41 PM IST

केंद्रीय बजट से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि केंद्रीय बजट देश का उत्थान करने वाला साबित होगा. वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी को राहत देने वाला बजट है.

हीरो बाजपेयी.
हीरो बाजपेयी.

लखनऊः केंद्रीय बजट से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि केंद्रीय बजट देश का उत्थान करने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में जो बजट आया है. उसका हम स्वागत करते हैं. इसमें कोई भी क्षेत्र नहीं छोड़ा गया है.

आम बजट पर टिप्पणी.

हर क्षेत्र के लिए बजट का प्रावधान

हीरो बाजपेयी ने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में हर क्षेत्र के लिए बजट का निर्धारण किया गया है. जहां भी जरूरत थी, वहां मोदी सरकार ने बजट का निर्धारण किया है. स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, कृषि क्षेत्र हो या पर्यावरण हो हर तरफ सरकार ने बजट लोकेट किया है. स्कूल खोलने की बात की गई है. विश्वविद्यालय खोलने की बात की गई है युवकों को रोजगार देने की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट करीब तीन गुना बढ़ाया गया है. वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये अलग से दिए गए हैं.

देवरियाः जनपद में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बजट पर बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट आम आदमी को राहत देने वाला बजट है. स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. नवीन शोधों के साथ-साथ किसानों के खेती के लिए भी यह बजट लाभ देने वाला है.

सूर्य प्रताप शाही.

इसे भी पढ़ें- आम बजट 2021-22ः व्यापारियों में नाराजगी, कर्मचारियों ने कहा- निराशाजनक

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी व्यवस्था

इसी तरह से जो नई हमारी राष्ट्रीय नीति शिक्षा है. हमारे बच्चे योग्य और प्रतिस्पर्धी बन सकें. इसके लिए भारत सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है जो अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी व्यवस्था की गई है. इसी तरह से रिसर्च पर 50 हजार करोड़ रुपये व्यवस्था की गई है.

यूपीए के बजट से तुलना

एमएसपी के खरीद के आंकड़े के बारे में जो हमारे वित्त मंत्री ने जो बजट रखा है. उससे साफ यह जाहिर है की विगत यूपीए शासनकाल किसानों की कितनी दुर्दशा हो रही थी. वर्तमान में उनसे ढाई गुना से ज्यादा और कुछ जिलों में 20 गुना से ज्यादा एमएसपी पर कार्य हुए हैं. इस साल 75 हजार करोड़ रुपये अकेले गेहूं की खरीदारी हुई है. जितना कार्य यूपीए सरकार 5 साल में करती थी.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने केंद्र सरकार के प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए अत्यंत उत्साहजनक एवं कल्याणकारी है. इससे भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. यह बजट मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने वाला, हर वर्ग का ख्याल रखने वाला, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला, सीनियर सिटीजन को राहत देने वाला है.

5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मिलेगी मदद

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढा़ने वाला, आत्मनिर्भर भारत बनाने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में यह बजट महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में जैसे सड़क पर 1.18 लाख करोड़, रेलवे पर 1.10 लाख करोड़, मेट्रो को 11000 करोड़ की व्यवस्था तथा 27 शहरों में चलाने के लिए 1016 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है. 46000 किलोमीटर रेलवे लाइन को इलेक्ट्रिक लाइन में कन्वर्ट करने का प्रावधान किया गया है.

महेंद्र नाथ पांडेय.
महेंद्र नाथ पांडेय.

चंदौलीः जिले के सांसद और कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मदद से आर्थिक विकास की दिशा में एक नई सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प किया है.

किसानों के लिए 5 हजार का अतिरिक्त बजट

उन्होंने बताया कि यह बजट दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार, देश के अन्नदाता किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित है. इस बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की नई राह लेकर आया है. इस बजट के द्वारा किसानों को अधिक कृषि ऋण उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस बजट में यह लक्ष्य 15 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.