ETV Bharat / state

UP Election 2022: भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की सूची, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 10:33 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने आज एक और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 91 प्रत्याशियों के नाम है.

UP Election 2022
UP Election 2022

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने आज एक और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 91 प्रत्याशियों के नाम है. हालांकि, लखनऊ के प्रत्याशी अभी भी नहीं घोषित किए गए हैं. इस पर लखनऊ पर मंथन जारी है.

अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को भाजपा ने एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. संत कबीर नगर में धनघटा सीट पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राम चौहान का टिकट पार्टी ने काट दिया है. उनकी जगह पर गणेश चंद चौहान को टिकट दिया गया है.

इस सूची में बहुप्रतीक्षित लखनऊ की विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई. जिससे लखनऊ को लेकर सस्पेंस और अधिक बढ़ गया. इस सूची में जितने भी मंत्री शामिल थे सभी का टिकट रिपीट किया गया है. केवल संत कबीर नगर की धनघटा सीट पर राज्यमंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदल कर खजनी कर दी गई है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राकेश सचान को तत्काल भोगनीपुर से टिकट दे दिया गया जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार और पूर्व पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है.


भाजपा ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी का टिकट दोबारा रिपीट कर दिया है. इसके साथ ही राज्य मंत्री सुरेश पासी को भी उनकी सीट पर टिकट दे दिया. राजेंद्र सिंह मोती को पट्टी से, अनुपमा जायसवाल को बहराइच से, रमापति शास्त्री को मनकापुर से, जय प्रताप सिंह को बंसी से, इटावा से सतीश द्विवेदी को, जयप्रकाश निषाद को, रुद्रपुर से सूर्य प्रताप शाही को, पथरदेवा से और उपेंद्र तिवारी को फेंफ़ना से टिकट दिया गया है.
प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ भाजपा ने महिला और ब्राह्मण उम्मीदवार को उतारा है. यहां से सिंधुजा मिश्रा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अधिकांश मंत्रियों को दोबारा टिकट देकर भाजपा ने अपने मंत्रियों पर पूरा भरोसा जताया है. भाजपा ने देवरिया और कुशीनगर से दो टिकट काटे हैं. कई 2017 में हारी हुई सीटों पर भी भाजपा ने टिकट काटे हैं.

15 विधायकों के टिकट कटे, 17 टिकट बदले

कुल 91 सीटों में 17 टिकट बदल दिए गए हैं. इनमें से 15 विधायकों के टिकट काट दिए गए जबकि दो टिकट बदले गए हैं. फाफामऊ से विक्रमजीत मौर्या की जगह गुरु प्रसाद मौर्य को टिकट दिया जा रहा है. कोराओ से भारती कौल की जगह राजमणि कौल को टिकट दिया गया है. बीकापुर से अमित सिंह चौहान को टिकट दिया गया है पहले इनके पिता को टिकट दिया गया. गोसाईगंज में खब्बू तिवारी का टिकट कट गया है उनकी जगह आरती तिवारी को टिकट दिया गया. कैसरगंज में टिकट काटकर गौरव वर्मा को दिया गया. धनघटा में टिकट बदला गया. यहां श्री राम चौहान की जय गणेश चौहान को टिकट दिया गया. खलीलाबाद में जय चौधरी की जगह अंकुर तिवारी को टिकट दिया गया. सहजनवा से टिकट कट गया. खजनी में संत प्रसाद का टिकट काटकर राज्य मंत्री श्री राम चौहान को टिकट दिया गया. कुशीनगर में टिकट काटकर पीएम पाठक को दिया गया है. कुशीनगर की हाटा विधानसभा सीट पर भी टिकट काटकर मोहन वर्मा को दिया गया है. देवरिया के वर्तमान विधायक का टिकट काटकर शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया. रामपुर कारखाना में भी टिकट काटकर सुरेंद्र चौरसिया को दिया गया. बरहज में दीपक मिश्रा को टिकट दिया गया. यहां भी टिकट कटा है. बेल्थरा रोड पर टिकट कटा है. यहां छट्ठू राम को टिकट दिया गया.

जातिवार टिकटों का बंटवारा
अनुसूचित जाति 21, सामान्य 45, जाटव 1, पिछड़ा वर्ग 25
एक नजर
कुर्मी 11, कुशवाहा 3, निषाद 2, सुनार 1, राजभर 1, चौरसिया 1, कुम्हार 1, कलवार 1, यादव 4, ब्राह्मण 20, ठाकुर 18, भूमिहार 4, बनिया 2, कायस्थ 1, पासी 8, खटीक 4, कोरी 3, बेलदार 2, धोबी 2.


लिस्ट 1.
लिस्ट 1.
लिस्ट 2.
लिस्ट 2.
लिस्ट 3.
लिस्ट 3.
लिस्ट 4.
लिस्ट 4.

इसे भी पढे़ं- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ट्विटर पर तेजी से बढ़ रही सीएम योगी के फॉलोवर्स की संख्या

Last Updated : Jan 28, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.