ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आज आएंगे लखनऊ, सीएम योगी के सामने ग्रहण करेंगे कार्यभार

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 6:41 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आज राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया है.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (29 अगस्त) सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस से दोपहर 12ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगे. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को जगह-जगह पर होडिंग, बैनर व पार्टी के झंडों से सुसज्जित किया है.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के स्वागत व पदभार ग्रहण कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों को सजा दिया है. भूपेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजधानी लखनऊ में प्रथम आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन से अटल चौक के यात्रा मार्ग को तोरण द्वार व पताकाओं से सुसज्जित किया गया है.

यात्रा मार्ग में पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, आयोग, निगम बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य तथा बढ़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह समूह में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को पुष्प वर्षा व मालाएं पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की हैं. वहीं, पार्टी प्रदेश कार्यालय साज-सज्जा तथा भव्य मंच के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी के लिए तैयार हो चुका है.

पढ़ेंः श्रीराम मंदिर का सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने वाले अधिवक्ता पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन

इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पर अंत्योदय के प्रणेता को पुष्पार्चन करके पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के साथ भाजपा राज्य मुख्यालय की ओर बढे़ंगे. मार्ग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के बाद लोकभवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कृतज्ञ नमन करेंगे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के साथ नमन करेंगे.

यात्रा मार्ग में महारानी अवंती बाई की प्रतिमा पर कृतज्ञ नमन करते हुए अटल चौक स्थित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेगं. साथ ही लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करते हुए भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे.

पढ़ेंः Twin Towers के ध्वस्तीकरण पर परिवहन मंत्री बोले भ्रष्टाचार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी महापुरूषों के प्रतिमा स्थलों को पुष्प मालाओं व पताकाओं से सुसज्जित कर दिया है. उत्साह, उमंग से सरावोर पार्टी के कार्यकर्ता ढोल, नगाडों के साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को ऐतिहासिक बनाकर राजधानी को केसरिया रंग में रंगने को तैयार हैं. महामंत्री सुब्रत पाठक ने बताया कि पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियो, प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित केन्द्र सरकार के मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर हादसे पर बोले अखिलेश, विकास कार्यों को रोकने का काम करती है बीजेपी

Last Updated : Aug 29, 2022, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.