ETV Bharat / state

लखनऊ में महिला हॉफ मैराथन : देश और प्रदेश को आगे ले जाने वाले हैं मोदी-योगी : जेपी नड्डा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 4:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में महिला हॉफ मैराथन का आयोजन हुआ. महिला हॉफ मैराथन को सीएम योगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई. महिला हॉफ मैराथन का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के तहत किया गया.

लखनऊ में महिला हॉफ मैराथन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से 22 किलोमीटर की नशामुक्त हॉफ महिला मैराथन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखाकर हाॅफ मैराथन को रवाना किया. उत्साहित लोगों ने धावकों पर पुष्प बरसाए. इस हाॅफ मैराथन का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के तहत किया.

राजधानी लखनऊ में महिला हॉफ मैराथन के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़्डा व सीएम योगी आदित्यनाथ
राजधानी लखनऊ में महिला हॉफ मैराथन के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़्डा व सीएम योगी आदित्यनाथ


बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने दुबग्गा चौराहे के करीब बरगदेश्वर मंदिर के सामने महिला हाॅफ मैराथन का शुभारंभ करने से पहले जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में चार जातियां महिला, युवा, किसान और गरीब को बताया है. उन्होंने सरकार की योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा कि इन्हीं जातियों को ताकत देकर देश की तकदीर व तस्वीर बदलना है. मोदी सरकार ने 13.5 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है.



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत और उत्तर प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं. वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार को आबाद रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित हॉफ मैराथन के इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री मोदी देश में केवल चार जातियों के बारे में बात करते हैं, जिनमें सबसे पहले महिला, दूसरी युवा, तीसरी किसान और चौथी जाती है गरीबों की. यदि हम इन चार जातियों को मजबूत करके उन्हें ताकत देते हैं तो विकसित भारत बनने से हमें कोई रोक नहीं सकता.



यूपी में पहले महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरती थीं : नड्डा ने कहा कि यूपी गुंडों का बीमारू प्रदेश कहा जाता रहा. दिन में भी महिला व बेटियां घर से निकलने में डरती थींं. योगी आदित्यनाथ ने मेहनत करके महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करके यूपी लगातार विकसित हो रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से विकास के काम तेजी से हो रहे है. हमारा संकल्प है सभी जिलों में खेल स्टेडियम बने हैं. ओलंपिक में भारत ने अपना नाम रोशन किया. महिला शक्ति के लिए लगातार काम हो रहे है. खिलाड़ी भी अच्छा काम करेंगे और अच्छे पुरस्कार पाएंगे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश विकास की नई संभावनाओं को साकार कर रहा है. खेलो इंडिया, क्विट इंडिया के माध्यम से लगातार मेडल मिल रहे हैं. प्रदेश के शहरों से लेकर गांवों तक खेल के संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं. साठ हजार युवक व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट दी गई हैं. हाॅफ मैराथन का कार्यक्रम भी आधी आबादी को सशक्त करने के लिए आयोजित हुआ है. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए यह विशेष आयोजन हुआ है.

यह भी पढ़ें : Union Minister Kaushal Kishore ने कहा-नशा करने वालों से न करें बेटी की शादी, युवाओं से नशा मुक्त होली मनाने की अपील

वाराणासी: सामजिक कार्यकर्ताओं ने कहा- नशा मुक्त से ही विश्वगुरु बनेगा भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.